CG- EE को नोटिस: इस कार्य में लापरवाही...प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश…EE को नोटिस जारी कर मांगा जवाब.....

Notice to CG-EE: Negligence in this work... Collector gave instructions for speedy disposal of cases

CG- EE को नोटिस: इस कार्य में लापरवाही...प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश…EE को नोटिस जारी कर मांगा जवाब.....
CG- EE को नोटिस: इस कार्य में लापरवाही...प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश…EE को नोटिस जारी कर मांगा जवाब.....

Notice to CG-EE: Negligence in this work... Collector gave instructions for speedy disposal of cases

नया भारत कोरबा – कलेक्टर संजीव झा ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में आज जिले वासियों की समस्याओं और सुझावों को विस्तार सेे सुना। साथ ही उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये। आज आयोजित जन चौपाल में 136 लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं-सुझावों से अवगत कराया। जनचौपाल में आज ग्राम पंचायत कोल्गा के कुछ ग्रामीणों ने पंचायत के अंतर्गत करानारा मोहल्ला में पिछले चार महीनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत की। ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरे में रहने की परेशानी से अवगत कराया। साथ ही नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की।

ग्रामीणों की शिकायत सुनने के पश्चात कलेक्टर संजीव झा ने बिजली विभाग के कोरबा ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कार्यपालन अभियंता कोरबा ग्रामीण को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री पाटले को दिए। इसी प्रकार विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत डोड़की के आश्रित मोहल्ला गड़ईपारा निवासी श्री विश्वनाथ ने 40 वर्षों से काबिज वन भूमि का पूरे रकबे का वन अधिकार पट्टा नही दिए जाने की शिकायत की।

उन्होंने बताया की ऊबड़ खाबड़ जमीन को मेहनत से कृषि योग्य भूमि के रूप में विकसित किया है। इसके बावजूद पूरे भूमि का पट्टा न देकर आधे जमीन का पट्टा दिया गया है। कलेक्टर श्री झा ने ग्रामीण की शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए किसान को पूरे भूमि का वन अधिकार पट्टा दिलाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। जनचौपाल में एडीएम श्री विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

जनचौपाल में आज पथर्रीपारा कोरबा निवासी श्रीमती मनीषा पांडे ने पति के देहांत पश्चात खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए शासन से आर्थिक सहायता राशि की मांग की। उन्होंने बताया की पति के मृत्यु पश्चात परिजनों से राशि उधार लेकर पति के दशकर्म कार्य संपन्न कराई थी। उन्होंने कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण परिजनों से राशि लौटाने में असमर्थता जताते हुए आर्थिक सहायता की मांग की।