Nissan Magnite Geza Edition Specifications : Nissan Magnite Geza New Edition भारत में हुई लॉन्च, जबरदस्त फीचर से है लैस, कीमत सिर्फ इतनी...
Nissan Magnite Geza Edition Specifications: Nissan Magnite Geza New Edition launched in India, equipped with tremendous features, the price is just... Nissan Magnite Geza Edition Specifications : Nissan Magnite Geza New Edition भारत में हुई लॉन्च, जबरदस्त फीचर से है लैस, कीमत सिर्फ इतनी...




Nissan Magnite Geza Edition Specifications :
नया भारत डेस्क : जापानी कार कंपनी निसान की ओर से भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली इकलौती एसयूवी का नया गेजा एडिशन लॉन्च किया गया है। Magnite Geza Edition जापानी थिएटर और वहां की एक्सप्रेसिव म्यूजिकल से इंस्पायर्ड है। यह कार देखने में तो नॉर्मल Magnite जैसी ही है लेकिन इसकी पॉवर और फीचर्स में बदलाव हुए हैं. (Nissan Magnite Geza Edition Specifications)
Nissan Magnite Geza Edition Specifications:
- Magnite Geza Engine: मैग्नाइट गीजा एडिशन में 999 cc का 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है
- Magnite Geza Power And Torque: SUV का इंजन 71 bhp की पावर और 96 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है।
- Magnite Geza Transmission: 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून है, ग्नाइट के हायर वैरिएंट में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है
- Magnite Geza Dimensions: इस कार में 205mm का ग्राउंड क्लियरेंस, 1758mm की चौडाई, 3994mm की लम्बाई और 1572mm की ऊंचाई मिलती है
What Is New In Nissan Geza
नई Magnite Geza में कई फीचर्स मिलते हैं इसमें वायरलेस Android Auto, JBL स्पीकर, ऐंबिएंट लाइटिंग विथ ऐप बेस्ड कंट्रोल, रियर कैमरा, बेज अपहोल्स्ट्री और शार्क-फिन एंटीना के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल विथ स्टीयरिंग एक्टिव लर्निंग जैसे कई और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। (Nissan Magnite Geza Edition Specifications)
Nissan Geza Booking: आप इस कार को सिर्फ 11,000 रुपए में बुक कर सकते हैं. लेकिन कार की डिलेवरी कब शुरू होगी इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. (Nissan Magnite Geza Edition Specifications)
Nissan Magnite Geza Price
जानकारी के मुताबिक Nissan Magnite Geza Edition की कीमत करीब 7.39 लाख रुपए एक्स शो रूम दिल्ली है. यह SUV काफी पॉपुलर है क्योंकि कम कीमत में इससे ज़्यादा फीचर्स और किसी SUV में देखने को नहीं मिलते हैं. (Nissan Magnite Geza Edition Specifications)