NIOS Admissions : एनआईओएस में 10वीं 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख इतने दिन के लिए बढ़ी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन...
NIOS Admissions: The last date of registration for 10th 12th in NIOS extended for so many days, register like this... NIOS Admissions : एनआईओएस में 10वीं 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख इतने दिन के लिए बढ़ी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन...




NIOS Admission Registration 2022-23 :
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 10वीं और 12वीं के अप्रैल 2023 में होने वाले एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (NIOS Admission) की तारीख को बढ़ा दिया है. स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर बना किसी लेट फीस के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये रजिस्ट्रेशन 10वीं और 12वीं क्लास के लिए है, (NIOS Admission)
जिसके एग्जाम अप्रैल 2023 में करवाए जाएंगे. NIOS में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे काम भी कर पाते हैं, क्योंकि उन्हें रेगुलर स्कूल की तरह रोज स्कूल नहीं जाना होता है. वहीं, NIOS के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा गया, ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग EduMinOfIndia के तहत एक स्वायत्त संगठन है.
ये ODL मोड के जरिए अकेडमिक, वोकेशनल और OBE कोर्सेज करवाती है. सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.’ NIOS को पहले नेशनल ओपन स्कूल के तौर पर जाना जाता था. इसे 1989 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक स्वायत्त संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था. NIOS साल में दो बार 12वीं क्लास के एग्जाम करवाता है. (NIOS Admission)
NIOS Class 10th 12th Admissions: कैसे करें रजिस्ट्रेशन :
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं.
- एप्लिकेशन सब्मिट करने वाले लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर जरूरी जानकारी को फिल करें.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- आखिर में एडमिशन फॉर्म को सब्मिट कर दें.
डिस्टेंस एजुकेशन के बावजूद NIOS सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल के स्तर पर रेगुलर कोर्स भी प्रदान करता है. NIOS दुनिया की सबसे बड़ी ओपन स्कूल सिस्टम है. वर्तमान में, लगभग 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अलग-अलग क्लास में NIOS के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. (NIOS Admission)