भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनपुर मंडल द्वारा नव मतदाता संपर्क अभियान चलाया गया

New voter contact campaign was conducted by Bharatiya Janata Party and Bharatiya Janata Yuva Morcha Lakhanpur Mandal

भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनपुर मंडल  द्वारा नव मतदाता संपर्क अभियान चलाया गया
भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनपुर मंडल द्वारा नव मतदाता संपर्क अभियान चलाया गया

लखनपुर - बीजेपी एंवम युवा मोर्चा लखनपुर मंडल नव मतदाता (वोटर्स) जोड़ने का काम कर रहा जो की 2 अगस्त से 31अगस्त तक जारी रहेगा आज 06 अगस्त दिन रविवार को भाजपा एंवम भाजयुमो द्वारा श्री सौरभ अग्रवाल जी के ऑफिस कैलाश मेडिकल के बगल में फॉर्म भरवाके एंवम नव मतदाता का अभिनंदन स्वागत करके नाम जोड़ने का काम प्रारंभ किया मुख्य अतिथि  राजेश अग्रवाल जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता लखनपुर एवम दिनेश साहू जी मंडल अध्यक्ष लखनपुर वरिष्ट अथिति भाजयुमो जिला महामंत्री श्री हर्ष जैसवाल जी जिला कोषाध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता जी जिला प्रचार प्रमुख श्री सूरज मंडल जी एवम शासकीय योजना स्वधायी मंडल के श्री अविनाश कुशवाहा एवम प्रदीप गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री विष्व विजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्री महेश्वर रजवाड़े के अध्यक्षता श्री अविनाश कुशवाहा प्रवासी प्रभारी एंवम सौरभ अग्रवाल के प्रभार मैं आयोजित हुआ

राजेश अग्रवाल ने सभी नव मतदाताओं को बधाई देते हुए मतदान के अधिकार के बारे में जानकारी दिया एंवम फॉर्म 6 के बारे में भी जानकारी दिया वही दिनेश साहू ने सभी से अपील किया हैं ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने का काम करने के लिए हर्ष जैसवाल द्वारा मतदान करने के आवश्यक जानकारी दी अविनाश कुशवाहा ने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कई मुद्दों पे चर्चा किया सौरभ अग्रवाल ने भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही युवाओं से देश के विकास एंवम प्रगति के लिए पार्टी से जुड़ने के लिए आग्रह किया महेश्वर रजवाड़े द्वारा मंच का संचालन किया गया

लखनपुर के वार्ड क्रमांक 15 झिनपुरीपरा भी जा के संपर्क किया गया राजकुुमार के नेतृत्व में कई नए वोटरों के नाम फॉर्म भरवा के जोड़े गए लखनपुर मंडल लटोरी गुमगारा एंवम लहपटरा शक्तिकेंद्र में नव मतदाता संपर्क अभियान चलाया गया जिसमे ग्रहमीन छेत्र को लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया अभय वर्मा रवींद्र रजवाड़े कृष्णा रजवाड़े अविषेक साहू क्षितिज अग्रवाल आयुष बारी अज्जू हर्ष अग्रवाल प्रभात एवम अन्य कई कार्यकर्ता एवं युवा उपस्थित रहे ।