बेमेतरा वार्ड नंंबर 18 में हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल




संजूजैन :7000885784
आरोपी वार्ड क्रमांक 18 शिवम वर्मा
बेमेतरा:शहर बेमेतरा में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष रुप से आरोपियों को धर पकड़ हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए 2 दिन पूर्व थाना बेमेतरा में प्रार्थिया ओजस्वी दुबे पति मुकेश दुबे वार्ड क्रमांक 18 ने थाना आकर पड़ोसी से मामूली विवाद पर आरोपी द्वारा धारदार हथियार से अचानक हमला कर हाथ कलाई को लहूलुहान कर दिया बताया,जिस पर अपराध धारा -294 506 324 भादवी के तहत बेमेतरा थाना में आरोपी शिवम वर्मा वार्ड क्रमांक 18 पर अपराध पंजीबद्ध कर जाच में लिया गया
घटना कर आरोपी फरार हो गया था ,पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर थाना में विधिवत कारवाही करते हुवे आरोपी द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के अंदेशा पर, धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय पेश बाद जेल दाखिल किया गया,,
जानकारी मिली है किवार्ड वाले काफी परेशान व दहशत में थे गिरफ्तारी के बाद मोहल्ले में सकून व शांति है