New Toll Rule: खुशखबरी! अब नहीं देना होगा टोल टैक्स: पुरे देश में लागू हुआ नया नियम; स्थानीय लोगों को ज्यादा फायदा...
New Toll Rule: Good news! Now toll tax will not have to be paid: new rule implemented in the whole country; Benefits to the local people... New Toll Rule: खुशखबरी! अब नहीं देना होगा टोल टैक्स: पुरे देश में लागू हुआ नया नियम; स्थानीय लोगों को ज्यादा फायदा...




New Toll Rule:
नया भारत डेस्क : अब नेशनल हाईवे पर सफर करना आपकी जेब के लिए भारी नहीं पड़ेगा और सफर भी जल्दी कट जाएगा, क्योंकि इसे लेकर सरकार चिंतित है और एक प्लान भी तैयार कर लिया गया है. सरकार एक निश्चित सीमा के भीतर एक बार ही टोल वसूल करेगी. टोल प्लाजा के पास रहने वाले और लगातार हाईवे पर सफर करने वाले स्थानीय लोगों को भी राहत देने के लिए उन्हें पास दिए जाने की योजना है. (New Toll Rule)
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार की इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब हाईवे पर टोल प्लाजा की संख्या सीमित हो जाएगी, जबकि स्थानीय लोगों को अब टोल नहीं देना होगा. सरकार की यह योजना अगले 3 महीने में लागू हो जाएगी.
बंद होंगे कई टोल प्लाजा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि सरकार आने वाले 3 महीनों में देश में टोल प्लाजा की संख्या कम करने जा रही है और 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक टोल प्लाजा काम करेगा. नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 3 महीने में 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले अन्य टोल प्लाजा बंद कर दिए जाएंगे. (New Toll Rule)
स्थानीय लोगों को देंगे पास
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, टोल प्लाजा के पास रहने वालों को टोल नहीं देना होगा, उन्हें पास जारी किया जाएगा. इससे हाईवे पर सफर करने वालों की जेब को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को टोल देकर हाईवे पर सफर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. दरअसल, सरकार हाईवे पर ट्रैफिक बढ़ाकर टोल से आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रही है. वहीं टोल प्लाजा के पास रहने वालों की हमेशा मांग रहती है कि उन्हें टोल में राहत दी जाए. (New Toll Rule)