New Pension System Account: सरकार का बम्पर तोहफा ! महिलाओं को हर महीने मिलेगी पेंशन भविष्य में होगा फायदा...जाने कैसे...
New Pension System Account: Government's bumper gift! Women will get pension every month, it will be beneficial in future... know how... New Pension System Account: सरकार का बम्पर तोहफा ! महिलाओं को हर महीने मिलेगी पेंशन भविष्य में होगा फायदा...जाने कैसे...




New Pension System Account (Women Pension Yojana):
सरकार एक बम्पर तोहफा लेकर आई है। इस तोहफे में घर में रहने वाली महिलाओं को काफी फायदा होने वाला है। आज इस लेख में जानते हैं कि घर बैठे महिलाओं को पेंशन का लाभ कैसे मिल सकता है जिससे उनके बुढ़ापे में मदद करेगा। (New Pension System Account)
महंगाई (inflation) के दौर में हर किसी की ख्वाहिश ऐसी जगह निवेश करने की होती है, जिससे भविष्य में ज्यादा से ज्यादा पैसे का फायदा मिल सके। साथ ही पैसों की सुरक्षा भी बरकरार रखनी चाहिए। खासकर महिलाएं अपनी सेविंग्स को ऐसी जगह निवेश करना चाहती हैं। जिससे उन्हें आने वाले समय में आर्थिक लाभ मिल सके।
आज हम आपको एक ऐसी खास स्कीम के बारे में बताएंगे, जो आपको अमीर बना देगी।अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी पत्नी गृहिणी है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद खास है। एक छोटा सा निवेश करके आप अपनी पत्नी के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। (New Pension System Account)
इसके लिए आपको अपनी पत्नी के नाम से New Pension System Account खुलवाना होगा। इस योजना के तहत आपकी पत्नी की 60 साल की उम्र के बाद उसका NPS एकमुश्त राशि देगा और हर महीने बड़ी रकम पेंशन (pension) दी जाएगी।
ग्राहक अपनी सुविधानुसार हर महीने या साल में New Pension System account में राशि जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप केवल ₹1000 से अपनी पत्नी के नाम से NPS account खोल सकते हैं। यह खाता 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद परिपक्व होगा। फिर उसके बाद आपको योजना की राशि के साथ पेंशन की सुविधा भी मिलेगी।
New Pension System Account में 1000 रुपये से खोल सकते हैं अकाउंट महिलाओं को पेंशन का लाभ मिलने के लिए लोग अपनी पत्नियों के नाम न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट खोल सकते हैं। पत्नी की उम्र 60 साल होने पर NPS एकमुश्त रकम देगा और हर महीने मोटी पेंशन भी खाते में आएगी। (New Pension System Account)
आप न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट (New Pension System Account) में सुविधा के मुताबिक हर महीने या सालाना रकम जमा कर सकते हैं। इस योजना में सिर्फ 1000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। उसके बाद 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट (NPS Account) मैच्योर हो जाता है।
आपकी पत्नी 30 साल की है और आप हर महीने उसके NPS account में ₹5000 निवेश करते हैं। अगर उन्हें सालाना निवेश पर 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 7 साल की उम्र में उनके खाते में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। इसमें से करीब ₹45000 आपको स्क्रीन मैच्योर होने के बाद आसानी से मिल जाएंगे। खास बात यह है कि आपकी पत्नी को हर महीने ₹45000 तक की पेंशन मिलेगी। (New Pension System Account)
New Pension System Account डिटेल
Age 30 years
total investment period 30 years
Monthly Contribution 5,000 rs
Estimated return on investment 10 %
Total Pension Fund 1,11,98,471 rs
Amount to buy annuity plan 44,79,388 rs
Estimated Annuity Rate 8% 67,19,083 rs
New Pension System Account में महिलाओं को मिलेगा 45000 रुपये
अगर आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट (NPS Account) में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं। अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है। तो 60 साल की उम्र में आपकी पत्नी के खाते में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। (New Pension System Account)
उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये का लाभ आसानी से होगा। इस योजना में सबसे ख़ास बात यह है कि हर महीना पत्नी को जीवन भर 45000 रुपये की पेंशन मिलती रहेगी।यदि आपकी आयु 30 वर्ष है और कुल निवेश अवधि 30 वर्ष है। जिससे आपका मासिक अंशदान ₹5000 होगा। निवेश पर अनुमानित प्रतिफल 10% होगा। इसके बाद total pension fund 1,11,98,471 रुपये होगा।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पहले यह योजना सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध थी। लेकिन अब सरकार ने इस योजना को सभी लोगों के लिए खोल दिया है, कोई भी भारतीय नागरिक कुछ आवश्यक शर्तों का पालन करते हुए इस नई पेंशन प्रणाली का लाभ उठा सकता है। (New Pension System Account)