CG - आदमखोर तेंदुआ का आतंक :खौफ के साए में जी रहे ग्रामीण.. तेंदुआ ने फिर एक और 3 साल की मासूम बच्ची की गयी जान...इलाके में दहशत का माहौल...
CG - Terror of man-eating leopard: Villagers are living under the shadow of fear.. Leopard once again killed another 3 year old innocent girl.. Atmosphere of panic in the area...




छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी वनांचल इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है...मिली जानकारी के अनुसार यहां तेंदुआ ने तीन साल के बच्ची पर हमला कर दिया है।वहीं तेंदुआ ने तीन वर्षीय बालिका पर हमला कर उन्हे अपना शिकार बना लिया है।इस घटना के बाद से बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हॉल है....
जानकारी के अनुसार पूरा मामला सांकरा वन परिक्षेत्र के धौराभाठा, खुदुरपानी भैंसामुड़ा पंचायत की बताई जा रही है,जहां तेंदुआ ने 3 वर्ष की बच्ची नेहा पिता संतोष कुमार के ऊपर देर शाम 6 बजे के आसपास हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, बता दे कि सिहावा,नगरी वनांचल क्षेत्र में बीते दिनों तेंदुआ ने कोरमूड़ गांव के एक मासूम बच्चे को उठा ले गया था,उससे पहले भी इसी इलाके में तेंदुए की हमले से लोगों की मौत हो चुकी है,वन विभाग के आधिकारी ने मामले की पुष्टि की है