पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का होगा आगाज इस महासंग्राम का पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा आज 14 नवंबर को होगा फ़ाइनल

पांच साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का होगा आगाज इस महासंग्राम का पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा आज 14 नवंबर को होगा फ़ाइनल

वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन ओमान और UAE में किया जा रहा है, लेकिन इसका होस्ट भारत और BCCI होगा।
पहले भारत में ही इसका आयोजन होना था, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे UAE और ओमान में शिफ्ट कर दिया गया।

कितनी टीमें भाग लेंगी?

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला
दौर क्वालिफाइंग राउंड का है। इसमें 8 टीमों को 4-4 के दो
ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली
टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी।
क्वालिफाइंग राउंड की आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका,आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और,पापुआ न्यू गिनी शामिल है। मुख्य ग्रुप स्टेज को सुपर 12 भी
कहा जाता है। सुपर-12 के दो ग्रुप और इसमें शामिल टीमें इस प्रकार हैं...
ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, A1
और B2
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, Ph और A2 सुपर-12 में 30 मैचों का आयोजन होगा। दोनों ग्रुप की
टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी। इस तरह पूरे
टूर्नामेंट को मिलाकर 45 मैच खेले जाएंगे।कैसे मिलेंगे पॉइंट्स?
ग्रुप स्टेज में हर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम को 2
पॉइंट दिए जाएंगे। मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर से फैसला होगा। वहीं किसी कारण सुपर ओवर मुमकिन नहीं हो पाया या मैच रद्द हो गया तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा। हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलेगा। ग्रुप स्टेज में अगर दो टीमों के पॉइंट्स समान रहे तो उनके बीच
जीत की संख्या और नेट रन रेट के आधार पर यह फैसला होगा कि आगे कौन सी टीम बढ़ेगी।