आई पी एल अवार्ड्स IPL2021आईपीएल खत्म होने पर किसे मिला कौन सा अवॉर्ड और कितनी राशि कौन रहा पर्पल केप विजेता किसे मिला ऑरेंज केप ये है पूरी लिस्ट

आई पी एल अवार्ड्स IPL2021आईपीएल खत्म होने पर किसे मिला कौन सा अवॉर्ड और कितनी राशि कौन रहा पर्पल केप विजेता किसे मिला ऑरेंज केप ये है पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग
(आईपीएल) का 14वां संस्करण शुक्रवार को दुबई में समाप्त हुआ।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धमाकेदार फाइनल मुकाबले में
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से पस्त करते हुए चौथी
बार ये खिताब अपने नाम किया।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पिछले साल सबसे फिसड्डी साबित
होने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर खुद को साबित किया
और दो चरणों में खेले गए इस सीजन में बेमिसाल वापसी करते हुए
खिताब जीता। फाइनल के बाद कई खिलाड़ियों को अलग-अलग
पुरस्कारों व इनामी राशि से सम्मानित किया गया।आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ जिन्होंने सर्वाधिक
635 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। वहीं सबसे
ज्यादा विकेट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने झटके। हर्षल
ने पूरे सीजन में 32 विकेट झटके जो कि एक सीजन में किसी भी
भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है और ड्वेन ब्रावो के
ऑल टाइम रिकॉर्ड की बराबरी भी है। हर्षल पटेल ने इसके लिए
पर्पल कैप अपने नाम की। आइए जानते हैं कि इस बार किसको क्या
पुरस्कार दिया गया।
फाइनल मैच से जुड़े अवॉर्ड
परफेक्ट कैच ऑफ द मैच - रवींद्र जडेजा (CSK)
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच - रॉबिन उथप्पा (CSK)
लेट्स क्रैक इट सिक्स अवॉर्ड - वेंटकेश अय्यर (KKR)
गेमचेंजर ऑफ द मैच - फाफ डु प्लेसिस (CSK)
मोस्ट वेल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच - फाफ डु प्लेसिस (CSK)
पावरप्लेयर ऑफ द मैच - वेंकटेश अय्यर (KKR)
मैन ऑफ द मैच - फाफ डु प्लेसिस (CSK)
पूरे सीजन से जुड़े अवॉर्ड्स (IPL 2021 Season Awards)
ऑरेंज केप - रुतुराज गायकवाड़, CSK (10 लाख रुपये)
पर्पल केप - हर्षल पटेल, RCB (10 लाख रुपये)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर - रुतुराज गायकवाड़, CSK (10 लाख
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन रवि बिश्नोई 10 लाख रुपए 
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन सिमरन हेतमायर 10 लाख रुपए 
गेम चेंजर ऑफ द सीजन हर्षल पटेल 10लाख रुपए 
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन वेंकटेश् अय्यर 10 लाख रुपए 
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन हर्षल पटेल 10 लाख रुपए 
रनर अप कोलकाता नाइट राइडर्स 12.5 करोड रुपए 
विजेता चेन्नई सुपर किंग्स  ₹20 करोड़