मंदिर के दान पेटी से 10000/ रुपये चोरी करने वाले आरोपियों को चौकी दामापुर पुलिस ने महज 8 घंटे में पहुंचाया सलाखों के भीतर।

मंदिर के दान पेटी से 10000/ रुपये चोरी करने वाले आरोपियों को चौकी दामापुर पुलिस ने महज 8 घंटे में पहुंचाया सलाखों के भीतर।

 

आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 13/22 धारा- 457,380 भा.द.वि. किताब की गई कार्यवाही।

 

कवर्धा/ जिले के चौकी दामापुर में प्रार्थी कमल किशोर पिता लोकनाथ चंद्रवंशी उम्र 46 साल सा. पटुवा चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम ने दिनांक- 08/01/2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे गांव में स्थित ढोलबज्जा मंदिर में दिनांक- 03/01/2022 के दरम्यानी रात को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेशकर दान पेटी में रखे दान की राशि करीब 10000/रु. को चोरी कर ले गये है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 13/20 धारा 457,380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया मामले के गंभीरता को देखते हुये तत्काल इसकी सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेंद सिंह तथा अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंन्द्र कुमार बेंताल से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी कुंण्डा बी.पी. तिवारी के दिशा निर्देश में माल मशरुका व आरोपीयों का पतासाजी हेतू चौकी प्रभारी दामापुर रघुवंश पाटिल के द्वारा टीम गठित किया। विवेचना दौरान पूछताछ करने पर सूचना प्राप्त हुआ कि गांव के मन्नू यादव के द्वारा घटना को अंजाम दिया होगा, जिसे संदेह के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी मन्नू यादव पिता पहारी राम यादव उम्र 45 साल सा. पदुवा चौकी दामापुर थाना कुंण्डा के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया और चोरी गया रकम 2000/रु को पुलिस के समक्ष पेश किया गया जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया तथा बाकी रुपए को खर्च कर देना बताया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर आज दिनांक- 09/01/2022 को गिरप्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।