मस्तूरी कबड्डी प्रीमियर लीग अनिकेत लायंस के ऑनर ने नेशनल प्लेयर राजेश पर जताया भरोषा बनाये गए टीम के कप्तान जानें कौन कौन टीम में किये गए शामिल पढ़े पूरी ख़बर




मस्तूरी सोंठी //बहुत जल्द आप सभी कबड्डी खिलाडियों और इससे जुड़े प्रशंसकों को रोमांचित करने शुरू होने वाला है मस्तूरी कबड्डी प्रीमियर का आयोजन जहाँ कई राष्ट्रीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने पहुंच रहें हैँ कबड्डी में एक नाम जो राष्ट्रीय लेवल पर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैँ जी हैँ आप सही सोच रहें हैँ राजेश जगत ही हैँ,ये नाम आज इस खेल में किसी पहचान का मोहताज नहीं हैँ और अनिकेत लायंस सोंठी के कप्तान बनाये गए हैँ इस लीग में लायंस सोंठी की गरिमामयी सहभागिता रहेगा इस सीजन नेशनल प्लेयर राजेश जगत को कप्तान की जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट द्वारा सौपी गई हैं। टीम में खिलाड़ी इस प्रकार हैँ आकाश,बंधन,ऋषि,राकेश,पुष्पेंद्र, परमेश्वर,गोविंद हैं। टीम मैनेजर तारकेश्वर व कोच सूरज यादव रहेंगे।।यह जानकारी टीम मालिक धनेश्वर सिंह नेताम पूर्व राष्ट्रीय कबड्ड़ी खिलाड़ी द्वारा दिया गया।