बेलपान खपरी में चल रहें टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में इस टीम नें मारी बाजी जानें पढ़े पूरी ख़बर

बेलपान खपरी में चल रहें टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में इस टीम नें मारी बाजी जानें पढ़े पूरी ख़बर
बेलपान खपरी में चल रहें टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में इस टीम नें मारी बाजी जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//स्टेडियम से शहर शहर से गांव-गांव से गलियों तक आज क्रिकेट की लोकप्रियता भारत देश में सर चढ़कर बोल रही है और यह किसी से छिपी भी नहीं है आज पूरे देश में गांव-गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगातार हो रहा है कहीं ड्यूज बॉल से तो कहीं टेनिस बॉल से पर क्रिकेट की लोकप्रियता देश में लगातार बढ़ रही है मस्तूरी ब्लॉक के बेलपान खपरी में विगत 15 दिनों से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन रविवार को हुआ फाइनल में बेलपान खपरी की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को करारी शिकस्त देकर फाइनल पर कब्जा जमाया आपको बताते चले की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जो खास कर गांव में काफी प्रचलित है यहां यह प्रतियोगिता नॉक आउट सिस्टम से खेला जाता है एक बार कोई टीम मैच हार गई तो उसको बाहर कर दिया जाता है जो टीम लगातार जीत कर आगे आता है वही फाइनल में प्रवेश करती है।