गतौरा बीदर से घर लौट रहे दो युवक हुए सड़क हादसे का शिकार पसली और कंधे की हड्डी टूटी बिलासपुर रिफर पढ़े बुरी खबर

गतौरा बीदर से घर लौट रहे दो युवक हुए सड़क हादसे का शिकार पसली और कंधे की हड्डी टूटी बिलासपुर रिफर पढ़े बुरी खबर
गतौरा बीदर से घर लौट रहे दो युवक हुए सड़क हादसे का शिकार पसली और कंधे की हड्डी टूटी बिलासपुर रिफर पढ़े बुरी खबर

बिलासपुर//गतौरा से वापस घर लौटते समय दो युवक दुर्घटना का शिकार हो गए मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी के गतौरा में गुरुवार को बीदर त्यौहार मनाया गया देवी देवताओं के पूजन के पश्चात सलीम चेलके पिता सोहन चेलके अनिल पिता पितांबर दोनों बाइक से अपने घर किरारी आ रहे थे इस दौरान फोर लाइन नेशनल हाइवे 49 पर जयरामनगर मोड़ के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड में बैठे जानवरों से जा टकराई दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी की सामने वाले हिस्से की परखच्चे उड़ गए वही बाइक चला रहे सलीम चेलके को गंभीर चोट लगी है जिसके पसली की हड्डी और कन्धे की हड्डी टूट गई हैं साथ में पीछे बैठे अनिल को नाक में मामूली चोटे आई हैं इन दोनों का प्राथमिक उपचार मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद डॉक्टरों ने बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया जहां उनकी इलाज चल रही है आपको बताते चले नेशनल हाईवे 49 पर यह पहला मामला नहीं है जानवरों की बीच रोड में बैठने की वजह से ऐसी और कई दुर्घटनाएं हो चुकी है मालूम हो कि कुछ समय पहले ही विपक्ष में बैठे कांग्रेस के नेता इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही थी और सरकारी कार्यालय में इन जानवरों को ले जाकर बंद भी कर रहें थे यह मुद्दा जोर-जोर से उठाया गया था पर मामला आज भी शांत नहीं हुआ है आज भी जानवर आपको रोड में मिल जाएंगे आपको पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसा एक भी जगह नहीं मिलेगा जहां रोड में जानवर ना मिले जिसके वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है कहीं किसी की जान जा रही है तो कहीं कोई चोटिल हो रहा है कहीं किसी की हड्डी टूट रही है कहीं किसी की गाड़ी टूट रही है कहीं किसी जानवर की जान जा रही है पर यह सिलसिला लगातार चल ही रहा है देखना होगा इसमें शासन प्रशासन कब तक जागती है और इन दुर्घटनाओं को रोक पाने में कब सफलता मिलती है!