नहीं रहें सीपीआई के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी दिल्ली स्थित एम्स में ली अंतिम सांस पिछले कई दिनों से थे भर्ती पढ़े पूरी ख़बर

नहीं रहें सीपीआई के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी दिल्ली स्थित एम्स में ली अंतिम सांस पिछले कई दिनों से थे भर्ती पढ़े पूरी ख़बर
नहीं रहें सीपीआई के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी दिल्ली स्थित एम्स में ली अंतिम सांस पिछले कई दिनों से थे भर्ती पढ़े पूरी ख़बर

सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। वह पिछले कई दिनों से दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, में 72 साल के सीताराम 
येचुरी का तीव्र श्वसन पथ संक्रमण का इलाज चल रहा था।

पिछले कई दिनों से वह रेस्पिरेट्री सपोर्ट पर थे।

19 अगस्त से भर्ती थे एक न्यूज एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सीताराम येचुरी का निधन दोपहर तीन बजकर पांच मिनट पर हुआ। सीपीआई (एम) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया था कि सीताराम येचुरी को एम्स में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है। इसमें बताया गया कि उनका श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है। येचुरी को सीने में निमोनिया की तरह के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।

सीताराम येचुरी को प्रकाश करात के बाद साल 2015 में सीपीएम का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया है। उन्होंने पार्टी के दिग्गज नेता दिवंगत पार्टी हरकिशन सिंह सुरजीत के मार्गदर्शन में राजनीति का क ख ग सीखा। सीताराम येचुरी साल 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) में शामिल हुए और अगले ही साल पार्टी के सदस्य बन गए। उन्हें आपातकाल के दौरान कुछ महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।