मस्तूरी थाना से महज 200 मीटर दूर चार दुकानों के टूटे ताले सोती रही पुलिस सिलेंडर लेकर घूमता रहा चोर कैमरे में कैद हुई ताला तोड़ते तस्वीर पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है चोर इतने बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं मानो जैसे गार्डन में घूमते घूमते एक्सरसाइज कर रहे हों पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का हैं थाना से महज 200 मीटर समीप ही चोर ने बीती रात चार दुकानों के ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं और पुलिस सोती रहीं इतने नजदीक चार दुकानों के ताले टूटे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी चोर चोरी किए गैस सिलेंडर को पकड़ कर इधर से उधर घूमता वीडियो में दिख रहा हैं पर पुलिस सो रहीं थीं मस्तूरी पुलिस की रात्रि गस्त पर भी कई सवाल गंभीर सवाल खड़े हो रहें हैं क्या ऐसे करेंगी पुलिस सुरक्षा लोगों की,चोर ने चारो दुकानों से कीमती सामान के साथ गैस सिलेंडर से लेकर राजश्री पराग बंबईया का पैकेट और गल्ला से नगदी कीमती सामान ले उड़ा बेखौफ चोर इस दौरान चोर की चोरी करते ताला तोड़ते हुए सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर छोटे नहर के किनारे सोनी चिकन बॉयलर सेंटर में सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर इस दौरान कैद हो गई जिसमें साफ साफ चोर ताला तोडते नजर आ रहा हैं जिसको लेकर मस्तूरी के व्यापारी जिनके दुकानों के ताले टूटे हैं वो थाना में कम्प्लेन कर दिए हैं देखना होगा पुलिस को इस चोर को पकड़े में कब सफलता मिलती हैं!
इन व्यापारियों की दुकान में हुई चोरी टूटे ताले
1 सोनी बायलर चिकन सेंटर
2 परदेसी प्रजापति होटल
3 संतोष तिवारी
4 बहोरन यादव पान ठेला