ओखर में शिव महापुराण कथा 14 से 18 अगस्त तक सुप्रसिद्ध कथावाचक कामता प्रसाद शरण पहुंच रहें जल्द कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा जानें पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध संकीर्णकार कामता प्रसाद शरण दिनांक 14 अगस्त से 18 अगस्त तक मस्तूरी के ओखर पहुंच रहे हैं जहां वे पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा कहेंगें स्थल गाँधी चौक ओखर समय 1 बजे से 5 बजे तक आपको बताते चलें कामता प्रसाद किसी पहचान के मोहताज नहीं है आज सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन प्रिंट मीडिया यहां तक की यूट्यूब भी इन पर लगातार कार्यक्रम दिखाते रहते हैं इनकी भाषा इतनी मीठी है कि बच्चों से लेकर बूढ़े भी इनको सुनने के लिए बेताब रहते हैं चाहे लड़के हो लड़कियां हो बुजुर्ग हो या महिलाएं हो इनकी लोकप्रियता सभी आयु के लोगों में हैं आपको यूट्यूब में हर चौथा आदमी इनका भजन कीर्तन देखते सुनते मिल जाएंगे
आयोजक
दुर्गेश्वरी पोलेशवर साहू
ओखर के ग्रामीण आयोजन को लेकर काफ़ी उत्साहित नजर आ रहें हैं और लगातार कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं जब हमनें उनसे बातचीत किया तो वो बताते हैं कि उन्होंने जब पहली बार यू ट्यूब में गुरु जी कामता प्रसाद को भजन कीर्तन करते देखा था तभी से वो उनसे प्रभावित हो गए थे उनकी मीठी मीठी आवाज से एक बार भजन सुनने का मन बना चुके थे और सोचने लगे थे कि गुरु जी को एक बार गांव में कार्यक्रम के लिए जरूर लाएंगे पर कुछ विशेष कार्यक्रम नहीं नहीं हो पाने के कारण ये सम्भव नहीं हो पा रहा था पर गांव वालों ने सहयोग और उत्सुकता दिखाई आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अगर इतने लोग किसी को चाहते हो सुनते हो या देखने को बेताब रहते हैं तो कुछ तो बात होगी पब्लिक की माने तो इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इनकी मीठी वाणी हैं जिससे कामता प्रसाद सबका मन मोह लेते हैं मालूम हो कि इनको देखने सुनने वालें ना सिर्फ छत्तीसगढ़ से बल्की कई दूसरे राज्यों से भी आते हैं और आयोजन भी करवाते हैं