हिर्री सरपंच गोविंद राम केंवट ने छेड़ा नशा मुक्ति अभियान गांव में युवाओ पर पड रहा बुरा असर कल का भविष्य भटक रहा रास्ता क्या कहते हैं ग्रामीण जाने पढ़ें पूरी खबर

हिर्री सरपंच गोविंद राम केंवट ने छेड़ा नशा मुक्ति अभियान गांव में युवाओ पर पड रहा बुरा असर कल का भविष्य भटक रहा रास्ता क्या कहते हैं ग्रामीण जाने पढ़ें पूरी खबर
हिर्री सरपंच गोविंद राम केंवट ने छेड़ा नशा मुक्ति अभियान गांव में युवाओ पर पड रहा बुरा असर कल का भविष्य भटक रहा रास्ता क्या कहते हैं ग्रामीण जाने पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिर्री में सरपंच ने नशा मुक्ति अभियान छेड़ दिया है जहां उन्होंने गांव में न सिर्फ मुनियादी कराई है बल्कि जगह-जगह यह लिखित सूचना भी चश्मा करवा दिया है कि ग्राम हिर्री के चौक चौराहे या दुकान किसी के घर के सामने व शासकीय भवन मंदिर के सामने शराब अगर किसी को पीते पाया गया तो दोनों पर उचित कार्रवाई किया जाएगा जिसका समर्थन गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर किया भी है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि गांव में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा न सिर्फ शराब बिक्री कराई जा रही थी बल्कि जगह-जगह सार्वजनिक स्थान पर भी नशाखोरी तेजी से चलन में बढ़ रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए बहुत सोच विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है सरपंच गोविंद राम केंवट खुद चाहते हैं कि उनके पंचायत में युवा नशा से दूर रहे और जो युवा कल के भविष्य हैं वे नशे के लत में ना पड़े कर और अपनी भविष्य बनाने में ध्यान दें जिससे न सिर्फ उनका विकास होगा बल्कि उनके अच्छे कार्यों से गांव का भी नाम रोशन होगा इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर ग्राम पंचायत हिर्री में सभी बड़े बुजुर्गों से सलाह मशवरा कर निर्णय लिया गया है