जोंधरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों को उपचार के लिए बीएमओ को करना पड रहा कॉल ना मिला डॉक्टर ना मिली नर्स फटकार के बाद मिली उपचार क्या हैं पूरा मामला जानें पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का हाल कितना बुरा है यह बताने की जरूरत नहीं है पर लोगों को नए बीएमओ अनिल सिंह के आने के बाद ऐसा लगा था कि इसमें सुधार होगा डॉक्टर और नर्स पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे ऐसा कुछ केंद्रों में दिख भी रहा है पर इन सब के उलट जोंधरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ना डॉक्टर अपनी टाइम पर आ रहे ना ही नर्स अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं आज सुबह-सुबह तकरीबन 10: बजे के आसपास परसोडी सरपंच सरोज चौहान अपने परिवार जनों को लेकर इलाज कराने जोंधरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां न ही डाक्टर मौजूद थे और ना ही कोई नर्स तब उन्होंने आसपास देखा आवाज भी लगाई पर कोई मौजूद नहीं था तब उन्होंने बी एम ओ अनिल सिंह को इसकी जानकारी दी तब यहां पदस्थ नर्स और डॉक्टर हरकत में आए और अस्पताल पहुंचते ही मरीज का इलाज करने के बजाय उनको धमकाने लगे वहां सरपंच के अलावा एक और मरीज बुजुर्ग महिला थी जिनको कुत्ते ने काट लिया था पर नर्स सुरेखा इलाज करने के बजाय उनको भी धमकाने लगी और कहने लगी कि आप लोग हमारी शिकायत कर रहे हो जिसे शिकायत कर रहे हो वही इलाज करेंगे पर जोंधरा में मौजूद स्टाफ को समझना होगा कि अगर वह अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाएंगे तो शिकायत की बात ही नहीं आएगी तो क्या ये गवर्नमेंट से पेमेंट धमकाने का लेते हैं या मरीजों का इलाज करने का,आप जरा सोचिए कि इनका व्यवहार् जन प्रतिनिधियों के साथ ऐसा है तो आम लोगों के साथ कैसा होता होगा,आपको बताते चलें कि यह कहानी आज का ही नहीं है ऐसा ही रवैया इनका लगातार चल रहा है सरकार तो बदल गई पर स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम अभी लचर बना हुआ है हालांकि मस्तूरी में जब से अनिल सिंह ने बीएमओ का पद भार संभाला है तब से कोई भी शिकायत स्वास्थ्य केंद्रो से नहीं आई थी और अब देखना होगा कि बीएमओ इस पर क्या कार्रवाई करते हैं और कितना सुधार कर सकते हैं सरपंच बताते हैं कि बीएमओ के कॉल के बाद सरपंच और बुजुर्ग महिला को तुरंत उपचार मिला पर ये बात सोचने वाली हैं कि अगर विभाग के मुखिया कॉल नहीं करते तो इनका क्या होता इसका जवाब बीएमओ को जरूर तलाशना होगा ?