मस्तूरी के हिंर्रि लोहर्सी कोनी और पाली में बड़े धूम धाम से गौरा गौरी पूजन विसर्जन हुआ संपन्न पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी के हिंर्रि लोहर्सी कोनी और पाली में बड़े धूम धाम से गौरा गौरी पूजन विसर्जन हुआ संपन्न पढ़े पूरी खबर
मस्तूरी के हिंर्रि लोहर्सी कोनी और पाली में बड़े धूम धाम से गौरा गौरी पूजन विसर्जन हुआ संपन्न पढ़े पूरी खबर

दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के पूर्व मनाया जाने वाला गौरा गौरी पर्व क्षेत्र में उत्साहपूर्वक परम्परा के अनुसार सम्पन्न हो गया। गुरुवार रात भर गौरा गौरी की सेवा के बाद शुक्रवार की सुबह श्रद्धापूर्वक विसर्जन कर दिया गया।

शुक्रवार की सुबह क्षेत्र में गौरा गौरी विसर्जन कार्यकम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। हिंर्रि सरपंच गोविंद राम केंवट ने बताया कि गांव में कई जगहों घरों में गौरी गौरा की स्थापना किया गया था और बहुत ही शांति पूर्ण ढंग से विसर्जन किया गया 

 

सरपंच लोहर्सी रंजीत भैना बताते हैं कि लोहर्सी में लक्ष्मी पूजन के दिन सुबह से गांव के मुहानों से गांव के विभिन्न मुहल्लों से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुचें रहे थे और विसर्जन भी शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ 

मस्तूरी के पास स्थित ग्राम पंचायत कोनी में भी बड़े हरसो उल्लास के साथ गौरव गौरी की स्थापना कर विसर्जन किया गया जहां सरपंच मनी राम कैवर्त के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ कार्यक्रम


इसी तरह ग्राम पालि में सरपंच पुत्र योगेश के अगुआई में गौरा गौरी पूजा हुआ संपन्न