भारत ने विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को चटाई धूल 272 रन के टारगेट को 35 ओवर में ही कर दी धरासाही रोहित शर्मा ने जमाया शानदार शतक कोहली की हाफ सेंचुरी पढ़े पूरी खबर




भारत ने अपने विश्व कप के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है आज खेले गए मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन का स्कोर खड़ा किया था जवाब में भारत में 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया भारत की शुरुआत सड़ी हुई जहां कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में चौकों और छक्को की झड़ी लगा दी रोहित शर्मा ने अपने 131 रन की पारी में 16 चौके और 5 छक्के जड़े इस शानदार खेल के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया वहीं रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए इशान किशन ने भी रोहित शर्मा का खूब साथ दिया और एक चोर को संभाले रखा पहले विकेट के लिए दोनों ने 150 रन से भी अधिक का साझेदारी किया इशान किशन ने 47 रनों का योगदान दिया वहीं विराट कोहली ने भी हाफ सेंचुरी लगाई इस मैच में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड तोड़े छक्को के मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे निकल गए हैं उन्होंने गेल के सर्वाधिक छक्को का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं वहीं विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है बात करें अफगानिस्तान टीम की तो उनकी स्टार्ट भी बहुत ही शानदार रही और मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया पर अंतिम ओवरों में उम्मीद के मुताबिक फिनिश नहीं कर पाए जिसके वजह से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रनों से भरे पिच पर भारती गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को मात्र 272 रनों पर रोक दिया और मैच को आसानी से 35 ओवरों में जीत लिया आपको बता दे भारतीय टीम का अगला मुकाबला आने वाले रविवार यानी 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ होगा