सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति होगी दूर 2 घंटे चली मीटिंग के बाद लिया गया निर्णय 1 महीने में लागू होगा नियम पढ़ें पूरी खबर

सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति होगी दूर 2 घंटे चली मीटिंग के बाद लिया गया निर्णय 1 महीने में लागू होगा नियम पढ़ें पूरी खबर
सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति होगी दूर 2 घंटे चली मीटिंग के बाद लिया गया निर्णय 1 महीने में लागू होगा नियम पढ़ें पूरी खबर

*सहायक शिक्षकों की मुराद हुई पुरी*

सरायपाली====वेतन विसंगति पर सहायक शिक्षकों की बड़ी जीत हो गयी है।आज 6सितंबर को सचिव स्तर की दो घंटे चली वार्ता के बाद इस बात पर फैसला लिया गया है कि सभी सहायक शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ दिया जायेगा। सहायक शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिलते ही सभी सहायक शिक्षक 9300-4200 के ग्रेड पे में आ जायेंगे।मतलब सहायक शिक्षक जो अपना ग्रेड पे 4200 चाह रहे थे, उन्हें वेतन विसंगति के बजाय प्रमोशन के जरिये 4200 का ग्रेड पे मिलेगा। साथ ही पुरानी पेंशन जो 2018 स्व लागु था उसमे भी संशोधन करते हुए 2012 से पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा।  आज सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की सचिव स्तर की वार्ता करीब दो घंटे तक चली।फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि सचिव स्तर की वार्ता काफी सफल रही है। हमें भरोसा है कि अधिकारियों ने जो वादा किया है,उस पर वो खरा उतरेंगे।एक महीने के भीतर कार्रवाई की बात कही गयी है। अगर इस दौरान फेडरेशन को लगता है कि उनकी मांगों पर विभाग फिर से टालमटोल करेगा,तो 22 सितंबर को प्रस्तावित हमारा संकल्प सभा सह प्रदर्शन यथावत रहेगा।हमने इसके लिए सभी जिलाध्यक्ष को निर्देश भी दे दिया है।अगर विभाग ने तत्परता दिखायी तो हम अपना संकल्प सभा का आयोजन वापस लेंगे,लेकिन अगर विभाग की निष्क्रियता दिखायी,तो हमारा संकल्प सभा यथावत रहेगा।चर्चा के दौरान एल बी संवर्ग को लेकर भी चर्चा की गयी।मनीष मिश्रा ने कहा कि एलबी संवर्ग सिर्फ संविलियन के वक्त के लिए दिया गया था,लेकिन उसके बाद अभी तक एलबी संवर्ग चला रहा है। इस मांग पर प्रमुख सचिव ने कहा कि एलबी कैडर को हटाने के लिए वो तुरंत निर्देशित कर रहे हैं। जल्द ही इस संदर्भ में विभाग की तरफ से आदेश जारी हो जायेगा।बैठक में प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, सचिव एस भारतीदासन, डीपीआई सुनील जैन और अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य के साथ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रांतीय सचिव ईश्वर चंद्राकर,प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सिराज बक्श,प्रांतीय प्रवक्ता राजाराम पटेल,प्रांतीय महामंत्री राजेश प्रधान के साथ सरायपाली के जाबांज ब्लाक अध्यक्ष मनोज रॉय,जिला प्रतिनिधि गणेश चौहान,ब्लॉक प्रवक्ता रोशन भोई,राजकुमार सिंह,भूपेंद्र नेताम,मोहन खांडेल,चंद्रशेखर साहू,विकास पटेल,देव सिदार,कमलेश निराला,चंदराम भास्कर,हेमंत विशाल,हेमंत जगत,खिरोद्र साहू और कृपासिंधु कुम्हार आज के प्रांतीय बैठक में शामिल होकर सुखद परिणाम आने के साक्षी बने और सराईपाली वापस आने पर सभी साथियों को ग़ुलाल लगाकर खुशियाँ मनाते नजर आए।