पचपेड़ी राजस्व विभाग में पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर के नेतृत्व में तहसीलदार का किया गया भव्य स्वागत पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी राजस्व विभाग में पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर के नेतृत्व में तहसीलदार का किया गया भव्य स्वागत पढ़े पूरी खबर
पचपेड़ी राजस्व विभाग में पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर के नेतृत्व में तहसीलदार का किया गया भव्य स्वागत पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी को तहसील का दर्जा प्राप्त हो गया है जहां तहसील कार्यालय का उद्घाटन विगत दिनों वर्चुअली सीएम भूपेश बघेल ने किया जहां  तहसीलदार ने काम काज शुरू कर दिया है पचपेड़ी पहुंचते ही पचपेड़ी व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर के नेतृत्व में तहसीलदार का भव्य स्वागत किया गया खटकर आगे कहते है कि आप सभी लोग क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे,वातावरण के विकास एवं सुधार से सम्बंधित कामों की जानकारी रखते है और हम सब यही चाहते हैं कि क्षेत्र का विकास लगातार होता रहे और अधिकारियों का सहयोग क्षेत्र वासियों को निरंतर मिलता रहे उनके कामकाज में किसी प्रकार से कोई समस्या ना आए

उपस्थित सभी लोगो ने जोरदार तालिया के साथ पुष्प गुच्छ पहनाकर तहसीलदार का स्वागत किया 

सुरेश खटकर, पूर्व सरपंच वर्तमान सरपंच रमेश सूर्यकांत,सतानन्द  गोकुल रंजीत ईस्वर घनश्याम राजेश गुप्ता,देवेंद्र जायसवाल,किशोर यादव,जानी भरत तरुण छन्नू सुखसागर 

ये रहे उपस्थित