प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों व जनमानस की उपस्थिति में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव व शिक्षक सम्मान समारोह संकुल केंद्र कुकुर्दीकला में हुआ संपन्न पढ़ें पूरी खबर

प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों व जनमानस की उपस्थिति में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव व शिक्षक सम्मान समारोह संकुल केंद्र कुकुर्दीकला में हुआ संपन्न पढ़ें पूरी खबर
प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों व जनमानस की उपस्थिति में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव व शिक्षक सम्मान समारोह संकुल केंद्र कुकुर्दीकला में हुआ संपन्न पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//आज संकुल केंद्र कुकुर्दीकला मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव  मनाया गया एवं कक्षा नवमीं के बच्चों को सायकल वितरण किया गया । मुख्य अतिथी किरण संतोष यादव  जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश पैकरा जनपद सभापति मस्तूरी  मानसिंह यादव उपसरपंच बिहारी यादव (प्राथ.)मनोहर यादव (हाई ) एस एम सी अध्यक्ष,भगवान सिंह मरावी,उदित साहू,जमूना पैकरा अनिशा पैकरा प्राचार्य प्रियंका क्षत्री रोहित कुमार प्रजापति शैक्षिक समन्वयक कुकुर्दीकला भरत लाल सूर्यवंशी शैक्षिक समन्वयक सोन निर्मल भारद्वाज प्रधानपाठक, गुलाल प्रसाद साहू प्रधानपाठक, ईश्वर श्रीवास प्रधान पाठक राजकुमार पैकरा प्रधान पाठक मदन सिंह चंदेल से.नि.प्रधान पाठक,दीपक कंवर, शंकर कैवर्त्य अर्जुनडाण्डेकर, सुकलाल भारद्वाज रादुलारे सिंह चंदेल अनिता दुबे,सुनिति बैगा दिलमोहन कैवर्त्य,दिनेश ठाकुर, रमेश पटेल विनोद पैकरा आदि शिक्षक पालक बच्चे उपस्थित रहा । किरण यादव ने आशिर्वाद उद्बोधन मे कहा गुरु से ही ज्ञान मिलता है बच्चों को ज्ञान प्रदान करने को कहा एवं शिक्षको को संयुक्त रुप से स्मृति चिन्ह देकर शिक्षको को सम्मानित किया गया। अभार प्रदर्शन रोहित कुमार प्रजापति शैक्षिक समन्वयक ने किया