पचपेड़ी निवासी सुरेश कुमार खटकर ने पटवारी के खिलाफ खोला मोर्चा लगाए मोटी रकम मांगने का आरोप बिलासपुर कलेक्टर से हुई लिखित शिकायत पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार पटवारी हेमंत कुमार पैगार के खिलाफ पचपेड़ी निवासी सुरेश कुमार खटकर ने कलेक्टर से लिखित शिकायत किया है जिसमे उन्होंने बताया है की पटवारी के द्वारा प.ह.न.42 के द्वारा मृत व्यक्ति के नाम पर नामान्तण पंजी बंध किया गया है लिखा है की सुरेश कुमार खटकर पिता स्व.धनीराम खटकर व माता श्रीमती अहिल्यादेवी की नाम से नामान्तण होना था जिसका निवासी ग्राम पचपेड़ी,थान पचपेड़ी,तहसील - मस्तुरी,जिला बिलासपुर (छ.ग.) के नाम से होना था उसको मृतक कुवरिया देवी कुर्रे पति श्यामलाल कुर्रे,जाति सुर्यवंसी निवासी नगर पंचायत रहोद, तहसील पामगढ़,जिला- जांजगीर चापा के रहने वाली मृत आदमी कि नाम पर नामान्तण किया गया है। आगे लिखित शिकायत में कहते है की पटवारी हेमंत पैगोर के मेरे से काम के येवज में 50,000 पैसा का डिमांड किया था तब मै थक हारकर जिला कलेक्टर महोदय से लिखित सिकायत किया हूँ 30 जून 2023 खसरा क्रमांक 145/9 रकबा 43 डिस्मिल स्थित भूमि का खरीदी कर मेरा पिता धनीराम के नाम समलित रजिस्टी कराया था पिता धनीराम का मृत्यु हो जाने के कारण सुरेश कुमार खटकर माता अहिल्यादेवी के नाम पर नामान्तरण हेतु पटवारी हल्का क्रमांक 42 से बात किया था तब मेरे पास 50000 हजार रुपया मांग किया मौका पर उपस्थित था तरुण सोनी और शोभाराम सोनी दोनों मौजूद थे ईसी बात का शिकायत करने पर मृत आदमी का नाम पर नामान्तण पंजीबध किया गया है अतः जिला कलेक्टर महोदय जिला बिलासपुर से लिखित शिकायत किया हूँ और इसमें अति शीघ्र उचित कार्यवाही करने कि कृपा करे