शास. प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला धाराशिव में स्कूल खोलने से पूर्व प्रधान पाठको ने पालको की ली बैठक पढ़े पूरी खबर

शास. प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला धाराशिव में स्कूल खोलने से पूर्व प्रधान पाठको ने पालको की ली बैठक पढ़े पूरी खबर

लवन  :-   बलौदा बाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धाराशिव के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, स्कूल में पदस्थ शिक्षक गण एवं पालक द्वारा बैठक किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने के संबंध में जिसमें प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल को पालक गण की सहमति एवं कोरोना गाइडलाइन के शर्त अनुसार ही कक्षा पांचवी और आठवीं अध्ययन में 50% उपस्थिति, अध्ययन के दौरान मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग एवं मध्यान भोजन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का महत्वपूर्ण तरीके से पालन होना आवश्यक है। शासकीय एवं प्राथमिक के शिक्षकों द्वारा भयमुक्त होकर बच्चों को स्कूल भेजेंने को कहा
 गया बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए और आगे कहा कि यदि बच्चा सर्दी जुखाम व बुखार जैसे लक्षणों से ग्रसित है तो उन्हें स्कूल ना भेज दे ईस प्रकार से पालक गण को जानकारी दी गई। साथ ही शिक्षकों ने स्पष्टीकरण किया कि पालक
 बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर सहमति देवे। वैश्विक महामारी के चलते पिछले 2 वर्षों से बच्चों की शिक्षा स्तर में कमी आ रही है जोकि बच्चों के भविष्य के चिंता का विषय बनेगा। उक्त बातों को लेकर पालक गण एवं शिक्षको के बीच चर्चा हुआ। बैठक के दौरान शासकीय प्राथ एवं माध्यमिक विद्यालय के शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच बंसी चेलक,  उपसरपंच ओम जयसवाल, पंच प्रतिनिधि केशव पटेल,प्रधान पाठक पवन यादव , शिवलाल पैकरा, ज्योति कुर्रे, रामपाल ध्रुव, राजकुमार साहू  एवं पालकगण उपस्थित रहे।