Chhattisgarh Heat Wave Alert : मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व नगरीय प्रशासन विभाग को अलर्ट रहने के दिये निर्देश…मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.... छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी..... लू से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी…..जानें कहां कैसा रहेगा मौसम......
Chhattisgarh Heat Wave Alert Chhattisgarh Heat Wave Alert : छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी है। अधिकांश जिलों में पारा 40 से पार पहुंच गया है। बिलासपुर-रायपुर में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।




Chhattisgarh Heat Wave Alert : छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी है। अधिकांश जिलों में पारा 40 से पार पहुंच गया है। बिलासपुर-रायपुर में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। गर्म हवाओं की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।(Chhattisgarh Heat Wave Alert)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लू के अलर्ट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि लू से लोगों को बचाने के लिए पर्याप्त उपाय किए जाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्थल पर पियाऊ की व्यवस्था की जाए। इधर, राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक काम शुरू भी कर दिया गया है।(Chhattisgarh Heat Wave Alert)
इस साल गर्मी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस भीषण गर्मी में शासकीय कर्मचारियों को लू से राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने एक विशेष किट देने का फैसला लिया है। इस किट में ओआरएस और ग्लूकोज सहित लू से बचाव की अन्य दवाएं होंगी। इसके साथ ही आम लोगों को लू से बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है((Chhattisgarh Heat Wave Alert)
मई-जून में संभावित लू के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लू के प्रभाव को कम करने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी काम के दौरान सरकारी अमले को ओआरएस व ग्लूकोस सहित लू से बचाव की अन्य आवश्यक सामग्री वाली किट प्रदान की जाए।(Chhattisgarh Heat Wave Alert)
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, परिवहन विभाग, पशु-पालन विभाग को सार्वजनिक स्थलों जैसे बाजारों, प्रमुख कार्यालय आदि में लू से बचाव के लिए पर्याप्त छायादार शेड की व्यवस्था करने के निर्देशित दिए गए हैं। इसके लिए स्थानीय स्वयं सेवी संगठनों से से भी मदद ली जाएगी। इनके द्वारा ऐसे वॉलेंटियर्स तैयार किए जाएंगे जो आपात स्थिति में (Chhattisgarh Heat Wave Alert)प्राथमिक उपचार करने में सक्षम हों। सभी सार्वजनिक स्थलों में पेय जल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।(Chhattisgarh Heat Wave Alert)
जिला प्रशासन की तरफ से पियाऊ खोले जा रहे है,साथ स्वास्थय विभाग को मौसमी बीमारी के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि कल ही राज्य सरकार ने गर्मी की वजह से स्कूलों में जल्दी गर्मी छुट्टी का भी आदेश दिया था।(Chhattisgarh Heat Wave Alert)
प्रदेश के रायपुर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभागों (Raipur, Surguja, Durg and Bilaspur divisions) के जिलों में एक-दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना (heat wave likely) है। प्रदेश के उत्तर में पश्चिमी और दक्षिण छग में दक्षिणी हवा का आगमन बना हुआ है। (Heat wave conditions very likely at isolated pockets of districts corresponding to Raipur, Surguja, Durg and Bilaspur divisions of Chhattisgarh)(Chhattisgarh Heat Wave Alert)
मौसम विभाग (weather department) ने अलर्ट (Alert) जारी किया है। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ग्रीष्म लहर (heat wave) चलने की चेतावनी (Warning) जारी की गई है। वहीं आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा (Rain) होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना (Thunderstorm likely to occur with flashes) है। (Heat wave conditions very likely at isolated pockets of districts corresponding to Raipur, Surguja, Durg and Bilaspur divisions of Chhattisgarh)(Chhattisgarh Heat Wave Alert)