पण्डरिया पुलिस की मानवीय पहल ।  थाना पंडरिया क्षेत्रांतर्गत गुंगी,बहरी (मुखबधीर) लड़की परिवार से बिछड़कर भटकती मिली ।

पण्डरिया पुलिस की मानवीय पहल ।     थाना पंडरिया क्षेत्रांतर्गत गुंगी,बहरी (मुखबधीर) लड़की परिवार से बिछड़कर भटकती मिली ।

 पण्डरिया पुलिस ने मुखबधीर लड़की को मिलाया 600किमी0 दूर जाकर उनके परिजनो से ।

पुलिस का अभार व्यक्त करते परिजन हुये भावुक । 

 

 

                     पंडरिया,एक गुंगी, बहरी लड़की जो बोल नही पाती थी न ही सुन नही पाती थी जो अपने परिवार से बिछड़ कर दूर होकर थाना पण्डरिया क्षेत्र में 27/07/2021 को घुमते फिरते मिली जिसे थाना लाया गया जिसके संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नरेन्द्र बेंताल को अवगत कराकर उकत् बालिका जो बोल नही पाती थी जिसे घर का पता चलने तक बालिका को आश्रय हेतु शखी सेंटर में रखा गया था । उसके घर का पता तलाश करने में काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ा फिर भी सोशल मिडिया के माध्यम से मुखबधीर लड़की व उसके परिजनो के बारे में तीन चार दिन तक भरसक प्रयास करने पर मिडिया कर्मी विजय कुमार धृतलहरे के माध्यम से पता चला कि उक्त बालिका का ग्राम साईटागांटोली, थाना लोदाम जिला जशपुर की रहने वाली बताया । जो यहां से लगभग 600 किमी0 दूर होने से स्वयं थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा मानवता का परिचय देते हुये स्वयं अपने स्टाप को ग्राम साईटागांटोली, थाना लोदाम जिला जशपुर भेजकर उसके माता के सुपुर्द किया गया । जो अपने परिवार से मिलकर लड़की बहुत खुश होकर भावुक हो गई एवं परिजनों ने भी पुलिस का अभार व्यक्त किया । मुखबधीर लड़की को उसके परिवार तक पहुंचाने में थाना पंडरिया के सउनि. उमा उपाध्याय, म0आर0 मीना शर्मा, एवं शखी सेंटर कवर्धा, मिडिया कर्मी विजय धृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा ।