भिलाई विधायक देवेंद्र यादव बूथ चलो अभियान के तहत पहुंचे मस्तूरी सभापति दामोदर कांत ने छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए हिर्री व् बहतरा शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकण्डरी में उन्नयन करने दिया लिखित आवेदन पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//भिलाई विधायक देवेंद्र यादव बुथ चलो अभियान के तहत मस्तूरी पहुंचे जहां सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी दामोदर कांत ने उनसे सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराया और अपने लेटर हेड में उन्होंने एक लिखित आवेदन विधायक को दिया जिसमे कांत ने कहा है की उपरोक्त विषयांतर्गत सविनय लेख है कि जिला बिलासपुर के मस्तूरी विकास खण्ड अंतर्गत स्थित शासकीय हाई स्कूल बहतरा एवं शासकीय हाई स्कूल हिर्री संचालित है। आगे कि शिक्षा प्राप्त करने के लिये छात्र छात्राओ को कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है अर्थात दुर जाना पड़ता है ग्रामवासियों द्वारा विगत कई वर्षों से हाई स्कूल से हायर सेकण्डरी स्कूल उन्नयन हेतू मांग की जा रही है छात्र छात्राओ की कठिनाईयो का दृष्टिगत ध्यान में रखते हुये ग्रामवासियों की मांग पर सहानुभुति पूर्वक विचार किया जाना उचित है। अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि शासकीय हाई स्कूल बहतरा एवं शासकीय हाई स्कूल हिर्री को हाई स्कूल से हायर सेकण्डरी उन्नयन करने की कृपा करें