खेत में काम कर रहे ट्रेक्टर के जद में आया ड्राइवर मौके पर है मौत काम के दौरान अनियंत्रित हुआ गाड़ी पढ़े पूरी खबर
खेत में काम कर रहे ट्रेक्टर के जद में आया ड्राइवर मौके पर है मौत काम के दौरान अनियंत्रित हुआ गाड़ी पढ़े पूरी खबर




महासमुंद,इस समय पुरे भारत में किसान अपनी पूरी ताकत के साथ किसानी में लगे हुए है जहाँ रोपाई जुताई व खेतो की साफ सफाई के कार्य किये जा रहे है पर तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम बुंदेली में एक बड़ी घटना घट गई जहाँ खेत मताई करते समय अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और चालक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बुंदेली चौकी प्रभारी मनोरथ जोशी ने बताया कि गांव का नाथूदास मानिकपुरी पिता बैसाखु (45) खेत मताई करने निर्मलदास मानिकपुरी के खेत गया था।दोपहर डेढ़ बजे मताई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक नाथूदास दब गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।