बुढ़ादेव रथ यात्रा को मस्तुरी वि,स,के पुरे 150 गांव ले जाकर लाखों लोगों तक क्रांति सेना का संदेश पहुंचायेंगे : नितिश बंजारे




बिलासपुर//छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के मस्तुरी खड़ प्रभारी नितिश बंजारे ने बुढ़ादेव रथ को गांव गांव दौडाने के लिए रुट चार्ट जारी करते हुये बताया कि मस्तुरी विधानसभा खोंधरा से जोंधरा के लिए प्रसिध्द है जिसकी लम्बाई 80 किमी है । इस रुट पर पड़ने वाले सभी गांवों तक रथ दौडाने के लिए हम पुरी तरह हे तैयार है और हमारे विधानसभा में प्रवेश करते ही हम लोग मोर्चा संभाल लेंगे । इस विधानसभा के हमारे सैकड़ो सेनानी रथ के बेलतरा होते हुये प्रवेश करते ही कांसा दान के लिए निकल पडेंगे । वही इस विधानसभा के अध्यक्ष बाबी पात्रे ने बताया कि इस बार हम तीन गुना लक्ष्य के साथ काम कर रहे है और समापन के दिन यहा से हजायों लोगो को राजधानी ले जाने का दावा उन्होंने किया ।