CG News : रेंजर को हटाने लामबंद हुए कई गांव के ग्रामीण...रैली निकालकर किया वन परिक्षेत्र का घेराव,पुलिस के साथ हुई झूमा झपटी भीड़ को संभालने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत...जाने मामला…

CG News : रेंजर को हटाने लामबंद हुए कई गांव के  ग्रामीण...रैली निकालकर किया वन परिक्षेत्र का घेराव,पुलिस के साथ हुई झूमा झपटी भीड़ को संभालने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत...जाने मामला…
CG News : रेंजर को हटाने लामबंद हुए कई गांव के ग्रामीण...रैली निकालकर किया वन परिक्षेत्र का घेराव,पुलिस के साथ हुई झूमा झपटी भीड़ को संभालने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत...जाने मामला…
प्रभारी एसडीओ सीतानदी ने पंद्रह दिनों के भीतर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन ,ग्रामीणों ने एसडीओ उदंती को सौपा ज्ञापन...

छत्तीसगढ़ धमतरी/नगरी... किसान संघर्ष समिती बेलरबाहरा के द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी अरसीकन्हार का स्थानांतरण करने व अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज अरसीकन्हार कार्यालय का घेराव किया गया...प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया की उनके द्वारा भोलेभाले आदिवासियों झूठे केस बनाकर न्यायलीन प्रक्रिया में धकलने और कार्यवाही के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है जबिक वन परिक्षेत्र में हो रहे अवैध रेत परिवहन ,सोंढूर डैम में सक्रिय उड़ीसा के मछली व्यापारी को वन विभाग के द्वारा संरक्षण दिया जाता है...

बता दे की देवदत तारम वन परिक्षेत्र अधिकारी सीतानदी उदंती टाइगर रिजर्व फारेस्ट अरसीकन्हार के द्वारा 07 मार्च को सोंढूर डैम से मछली पकड रहे ग्रामीणो व मोटर सायकिल जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया था ....वन विभाग के इसी कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों के द्वारा सवाल उठाया जा रहा है.....बेलरबाहरा व मेचका के ग्रामीण की माने तो होली त्योहार के चलते सोन्ढूर डैम मे मछली पकड रहे थे जिसे वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा जबरिया कार्यवाही किया गया...

सोन्ढूर डैम में मत्स्याखेट है प्रतिबंधित फिर भी हर रोज होती है मछली चोरी उड़ीसा के व्यापारी है सक्रिय विभाग बना मुख दर्शक उल्लेखनीय है की सीतानदी उदन्ती अभ्यारण्य के अरसीकन्हार रेन्ज मे सोन्ढूर डैम आता है जहा डैम के मुख्य गेट मे स्पस्ट लिखा है की यह डैम अभ्यारण्य का डुबान क्षेत्र आता है जहा मतस्या खेट कानूनन अपराध है अगर यहा डुबान क्षेत्र मे मछली मारते हुए पकडे जाने पर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी दुर्भाग्य है कि सूचना पटल सिर्फ शोभा के लिए है विभाग मछली चोरी पर अब तक ठोस कार्यवाही करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है...

फिलहाल किसान संघर्ष समिति के बैनर तले नरेश मांझी ,श्री धन सोम,राम स्वरूप मरकाम ,विमला मरकाम ,कमलेश प्रजापति ,तरुण मरकाम आसान सिंह मांझी, ब्रह्म देव शांडिल्य , ओशित पटेल, डिकेश यादव , छत्तरयादव ,सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल थे....

ग्रामीण नरेश माझी (अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति बेलरबाहरा )........कहना है की वे वन क्षेत्र मे रहते है व वन अधिनियम के कानून से भी अवगत है जहा त्योहार के चलते ग्रामीण वन क्षेत्र न जाकर डैम के क्षेत्र मे मछली पकड रहे थे जिसे कार्यवाही किये जो वन विभाग के अधिकारी का अड़ियल रवैया है जहा आज परिक्षेत्र अधिकारी खुद अवैध मछली के कारोबार मे लिप्त है जिनका उडीसा के व्यपारियो के साथ साठगांठ है उडीसा के व्यपारी अभ्यारण्य क्षेत्र मे रोजाना आते है और कई क्वीन्टल मछली रोजाना ले कर जा रहे जिससे शासन को राजस्व का लाखो का नुकसान हो रहा जहा परिक्षेत्र अधिकारी को मालूम होने के बावजूद दूसरे राज्य के व्यपारी रोजाना रिजर्व...

श्रीधन सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेन्ही -का कहना है की परिक्षेत्र अधिकारी जनप्रतिनिधियो का काल रिसिव नही करता है वनाचल मे बसे ग्रामीणो को धमकी देता है जेल मे डाल दूगा पीओआर काटूगा जबकी खुद निर्माण कार्य को वन अधिनियम के विरूद्ध करता है ऐसे अधिकारी के उपर कार्यवाही कर तत्काल यहा से हटाया जाये...

बहरहाल बेलरबाहरा, ठेनही,दौड़ पंडरीपानी,मेचका, अरसीकन्हार,बासिन , बोईरगांव, अर्जुनी, तुमड़ीबाहर , गाताबाहर, सहित ग्यारह गांव के ग्रामीणों में इस मामले में काफी रोष है पंद्रह दिन में कार्यवाही करने का आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए लेकिन भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दिया गया है...जगदीश प्रसाद दर्रो एसडीओओ उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद - आज धरना प्रदर्शन किया गया जो आवेदन पत्र में उल्लेखित है उस पर यथाशीघ्र कार्यवाही किया जाएगा ।