जमीन विवाद में पड़ोसी ने धारदार हथियार दिखा पड़ोसी को धमकाया शिकायत पर तुरंत आरोपी गिरफ्तार सोशल मिडिया में वीडियो हों रहा वाइरल पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानिकचौरी निवासी प्रार्थिया शांता मरावी ने रविवार को थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई की उसका पड़ोसी रामकुमार नेताम उसकी जमीन पर दीवार खड़ी कर रहा था, जब उसने इसका विरोध किया तो वह गाली गलौच करते हुए विवाद करने लगा इसी बीच प्रार्थिया के चाचा ससुर दिलेश्वर राज वहाँ पहुँचे जिन्होंने आरोपी रामकुमार को विवाद नही करने की समझाईश दी, लेकिन इसी दौरान आरोपी रामकुमार भड़क गया और घर के भीतर से चापड़ जैसा धारदार हथियार लेकर बाहर निकला और जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसने दिलेश्वर राज दोबारा उनके विवाद में बीच मे नही आने की धमकी दी और ऐसा नही करने पर जान से मारने की बात कही। घटना से प्रार्थिया के चाचा ससुर वहाँ से भाग खड़े हुए लेकिन प्रार्थिया से घटना से भयभीत होकर किसी अनहोनी की आशंका से इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई, जिस पर थाना प्रभारी के निर्देश पर तत्काल आरोपी रामकुमार नेताम को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ धारा 294-IPC, 323-IPC, 25-ARM, 506-IPC, 27-ARM के तहत कार्रवाई की गई है।