बीती रात मस्तूरी और पेंड्री के बीच घटी बड़ी दुर्घटना 3 बाइक सवार में से एक की घटनास्थल पर ही मौत अन्य दो की उपचार जारी मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला पढ़े पूरी खबर




बीती रात मस्तूरी और पेंड्री के बीच मेन रोड में एक बड़ी दुर्घटना घटी जिसमें 3 बाइक सवार में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त बाइक में सवार होकर नरियरा के पास गांव झलमाला एक निजी कार्यक्रम में गए हुए थे और वापसी में पेण्ड्री को क्रॉस करते ही इनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे जा घुसी जिसमें राजकुमार केवट पिता गणेश केवट निवासी पाली मस्तूरी की मौत हो गई वही बंसी गोंड निवासी सरवानी और भगवान दास निवासी नंगाड़ाड़ीह को गंभीर चोट आई है जिनको मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र से बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है जहां उनकी उपचार जारी है ग्रामीण बताते हैं कि एक्सीडेंट के बाद बंसी और भगवानदास पैदल जानकारी देने पहुंचे थे तब इनकी हालत को देखकर तुरंत मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से उनको उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए अच्छी उपचार के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया वह इस पूरे मामले में मस्तूरी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है वही घर परिवार गांव में शोक की लहर आपको बताते चले की घटना की जानकारी लगते ही गांव के सरपंच व रोजगार सहायक साथियों के साथ मस्तूरी घटना स्थल पहुंचे