हर महीना खाते में आएगी पेंशन: 60 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों की जागी भाग्य, जानिये सब कुछ.

above 60 years of age will get lucky, know everything.

हर महीना खाते में आएगी पेंशन: 60 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों की जागी भाग्य, जानिये सब कुछ.
हर महीना खाते में आएगी पेंशन: 60 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों की जागी भाग्य, जानिये सब कुछ.

NBL, 28/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Pension will come in the account every month: people who are above 60 years of age will get lucky, know everything.

नई दिल्लीः मोदी सरकार पीएम किसान मानधन योजना के तहत हर महीना 3,000 रुपये पेंशन के तौर पर दे रही है, जिसका बड़े स्तर पर फायदा मिल रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं, पढ़े विस्तार से.. 

इस योजना का लाभ उसी व्यक्ति को मिल रहा है, जिसका पीएम किसान सम्मान निधि से भी जुड़ा है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से करीब 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को किस्त मिल रही है पीएम किसान के लाभार्थियों को केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान मानधन योजना का फायदा दे रही है। मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। वहीं इससे जुड़कर आप जेब से बिना खर्च किए 36000 सलाना पा सकते हैं।

सालाना खाते में आएंगे 36,000 रुपये.. 

पीएम किसान मानधन योजना के तहत लघु सीमांत किसानों को हर महीने पेंशन देने की योजना है। इसमें 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी 36000 रुपये सालाना पेंशन दी जाती है। कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।

पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने को चुनने की छूट है। इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं करना होगा। 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम भी कट जाएगा। जेब से बिना खर्च किए किसान को 36000 सालाना भी मिलेगा और अलग से कुछ किस्त भी।

किसान मानधन योजना के तहत 18-40 साल तक की आयु वाला कोई भी किसान इसमें पंजीकरण करा सकता है। हालांकि, वहीं किसान इस योजना का फायदा उठा सकते हैं, जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन है।

इन्हें योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये महीने होगा। अगर 30 साल की उम्र में योजना से जुड़ते हैं तो 110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा।