अफसर पर महिला के गंभीर आरोप: 'केबिन में बुलाकर अश्लील फोटो दिखाता'.... महिला कर्मचारी ने डिप्टी कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप.... बोलीं, ड्यूटी के दौरान करते हैं ऐसी हरकतें.... 8 विभाग में.....

अफसर पर महिला के गंभीर आरोप: 'केबिन में बुलाकर अश्लील फोटो दिखाता'.... महिला कर्मचारी ने डिप्टी कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप.... बोलीं, ड्यूटी के दौरान करते हैं ऐसी हरकतें.... 8 विभाग में.....

डेस्क। डिप्टी कमिश्नर पर महिला कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ड्यूटी के दौरान प्रताड़ित करते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के वाणिज्यकर विभाग का है। डिप्टी कमिश्नर की प्रताड़ना से परेशान महिला कर्मचारी ने जिले के आला अधिकारियों से लेकर विभागीय कमिश्नर सहित महिला राज्य महिला अयोग तक शिकायत की है। महिला कर्मचारी ने अधिकारियों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत करने के बाद एक महीने से अधिक का समय गुजर गया, लेकिन कोई डिप्टी कमिश्नर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

 


मचल सिंह वर्मा वाणिज्यकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद पर हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर काम के बहाने मुझे अपनी केबिन में बुलाता था। जब मैं उसकी केबिन में जाती तो वह अपने मोबाइल फोन पर पहले से रखी गंदी फोटो और वीडियो फोन घुमाकर दिखाने लगता। जब मुझे उसकी मंशा पर संदेह हुआ तो उसकी केबिन में जाना बंद कर दिया। इसके बाद जहां मैं बैठती हूं वहां भी दो बार डिप्टी कमिश्नर आया। मुझे धमकी दी कि अगर मैं उसकी बात नहीं मानती तो मेरा रेकॉर्ड खराब कर देगा। वाणिज्यकर विभाग में कार्यरत महिला ने रोते हुए बताया कि हम दूसरों की बात क्या करें, जब हमारा ही अधिकारी हम पर बुरी नजर रखता है। मैने अपने ही अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान होकर करीब आठ विभागों में अपनी समस्या लिखित रूप से दी है, लेकिन किसी ने मेरी अभी तक सुध तक नहीं ली। जहां पर शिकायत दी है वे कमिश्नर वाणिज्यकर यूपी, राज्य महिला आयोग यूपी, जिलाधिकारी फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, अडिशनल कमिश्नर, प्रशासन, वाणिज्य कर यूपी, एडिशनल कमिश्नर, ग्रेड वन वाणिज्य कर, प्रयागराज, ज्वाइन्ट कमिश्नर, कार्यपालक, वाणिज्य कर, प्रयागराज के विभाग हैं।