छत्तीसगढ़ देशहा रजक सेवा समिति बिलासपुर का वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह मस्तूरी जुनवानी में हुआ संपन्न सब ने एक स्वर में आयोजन को सराहा पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ देशहा रजक सेवा समिति बिलासपुर का वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह मस्तूरी जुनवानी में हुआ संपन्न सब ने एक स्वर में आयोजन को सराहा पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़ देशहा रजक सेवा समिति बिलासपुर का वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह मस्तूरी जुनवानी में हुआ संपन्न सब ने एक स्वर में आयोजन को सराहा पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ देशहा रजक सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन ग्राम जुनवानी मल्हार में हुआ संपन्न। इसके मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल )रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष (देशहा रजक समाज) काशीराम रजक ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रमोद नायक ,अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण ,डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी (विधायक मस्तूरी) दिलीप लहरिया (पूर्व विधायक) किरण संतोष यादव (सदस्य जिला पंचायत) डॉक्टर प्रेमचंद जायसी(प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस) विश्राम निर्मलकर प्रहलाद रजक मानसिंह निर्मलकर, मोहित रजक कन्हैया निर्मलकर ,अमृतलाल निर्मलकर रामेश्वर निर्मलकर ,अंशु तुलसी रजक ,नितेश सिंह ठाकुर (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी) राधिका सतीश टंडन ,अमीन खान रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ इष्ट देव संत गाडगे एवं भगवान शंकर की पूजन से शुरू हुआ इसके बाद युवक-युवती परिवार परिचय सम्मेलन हुआ। तत्पश्चात सामाजिक अतिथियों का उद्बोधन, मुख्य अतिथियों का उद्बोधन हुआ ।उद्बोधन में समाज के पिछड़ेपन पर प्रकाश डालते हुए उत्थान आवश्यक बातों पर चर्चा की गई ।मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव ने रजक समाज की एकता एवं गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एकता से ही विकास संभव होता है मैं मस्तूरी के लोगों का ऋणी हूँ, इन्होंने लोकसभा में अच्छे मत से मस्तूरी विधानसभा से बढत दिलाया था ,मुझे इनके ऋणों को चुकाना है, यह कहते हुए उन्होंने कहा देशहा रजक समाज के कार्यालय मल्हार में 6 रूम के भवन संत गाडगे के नाम से बनवाया जाएगा ।साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्तर पर रजक समाज के लोगों की सहभागिता बढ़ाई जाएगी। डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा ग्राम जुनवानी में भवन हेतु 5 लाख देने की घोषणा की गई ।जनपद सदस्य द्वारा मुख्य गली से मंदिर तक सीसी रोड बनाने की बात कही गई जिला पंचायत सभापति द्वारा संत गाडगे मंदिर के लिए रेलिंग बनवाने की बात कही जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष ठाकुर नितेश सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम के अंत में वार्षिक सम्मेलन की समीक्षा बैठक आयोजित की  गई अतिथियों का संभागीय महासचिव माखन निर्मलकर के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में शिक्षा रूढ़िवादिता मृत्युभोज पर आवश्यक निर्णय लिए गए ।