आज जैतपुरी पहुंच रहे प्रदेश भर के डांसर दिखाने अपना जलवा रात 8 बजे से होगा प्रतियोगिता का आगाज कैसे करे रजिस्ट्रेशन क्या और कितना रखा गया प्राइज जाने आयोजन से जुडी सभी बाते पढ़े पूरी खबर

आज जैतपुरी पहुंच रहे प्रदेश भर के डांसर दिखाने अपना जलवा रात 8 बजे से होगा प्रतियोगिता का आगाज कैसे करे रजिस्ट्रेशन क्या और कितना रखा गया प्राइज जाने आयोजन से जुडी सभी बाते पढ़े पूरी खबर
आज जैतपुरी पहुंच रहे प्रदेश भर के डांसर दिखाने अपना जलवा रात 8 बजे से होगा प्रतियोगिता का आगाज कैसे करे रजिस्ट्रेशन क्या और कितना रखा गया प्राइज जाने आयोजन से जुडी सभी बाते पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत जैतपुरी में मया के पिरीत डांस प्रतियोगिता का आयोजन 20-01-2023 दिन शुक्रवार,समय रात्रि 8 बजे स्थान-पटेल समाज भवन जैतपुरी में रखा गया हैं जहां डांस के दिवाने डांस के सितारे दूर दूर से अपनी कला का लोहा मनवाने पहुंचते हैं यहां पुरस्कारों की बात करें तो प्रथम पुरस्कार ₹15001व कप दूसरा पुरस्कार ₹7001 व कप तीसरा पुरस्कार ₹5001 व कप चौथा पुरस्कार ₹3001 व कप रखा गया है इसके अलावा भी कई आकर्षक इनाम रखे गए हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां प्रवेश शुल्क एकल ₹100 युगल में ₹200 और ग्रुप में ₹300 देना होगा

ये होंगे यहाँ के मुख्य अतिथि 

अरूण साव सांसद बिलासपुर(बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष)
डा. कृष्णमूर्ति बांधी विधायक मस्तुरी
विशिष्ट अतिथि किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य पूरन लाल कैवर्त्य (सरपंच)गोविंद रावत ( पंचायत सचिव) लता यादव (रो. सहायक) हेतराम डॉडे (सरपंच कोकडी )धर्मेन्द्र टंडन (सरपंच रहटाटोर)धनलाल भार्गव (सरपंच मनवा)रामायण साहू (सरपंच मानिकचौरी)बाबुलाल यादव सरपंच पताईडीह 

खबरें और भी

साहिल मधुकर और आशुतोष जांगड़े के हाथों से हुआ सरगवां में बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन ये भी रहे उपस्थित पढ़े पूरी खबर

सोन सरपंच अशोक श्यामता कैवर्त गांव की समस्या को लेकर पहुंचे कृषि एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे के पास जल्द होगा निराकरण पढ़े पूरी खबर

6sxrgo


संरक्षक

गीताबाई(उपसरपंच),रामहरण साहू ऐखराम यादव बिसालिक पटेल संजय यादव (पंच),

ये होंगे निर्णायक

सिध्दार्थ मिर्झा, प्रवीण बंजारे, दीपक 

इस्पेशल गेस्ट 

डॉ. सतीस साव (सीजी स्टार)
शुभम साहु (सीजी सिंगर),

नियम व शर्ते

1. विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा
2. सभी डांसर अपना मेकअप समान
व मेंमोरी साथ लावें
3. चोट लगने पर प्रतिभागी स्वयं जिमेदार होंगे
4. डांसरों के लिए भोजन एवं आवास व्यवस्था रखा गया हैं 

रजिस्ट्रशन के लिए इन नुम्बरो पर संपर्क करे  9131433466,7974812975