आज प्रातःमस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत अकोला में रखा गया मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जहां कई जिलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग रखे गए थे कई आकर्षक इनाम पढ़ें पूरी खबर

आज प्रातःमस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत अकोला में रखा गया मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जहां कई जिलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग रखे गए थे कई आकर्षक इनाम पढ़ें पूरी खबर
आज प्रातःमस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत अकोला में रखा गया मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जहां कई जिलों के खिलाड़ियों ने लिया भाग रखे गए थे कई आकर्षक इनाम पढ़ें पूरी खबर

आज प्रातः 6:00 बजे मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत अकोला में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जहां आसपास के जिलों से प्रतिभागी भारी संख्या में भाग लेने पहुंचे थे जहां पहले और दूसरे राउंड में प्रत्येक प्रतिभागियों ने 1600 मीटर दौड़ में भाग लिया पहले और दूसरे राउंड में 20-20 युवाओं ने भाग लिया दोनों राउंड में से टॉप फाइव को दोनों ही ग्रुप से निकाल कर फाइनल दौड़ कराया गया फाइनल दौड़ 800 मीटर का रखा गया था इसमें कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें पहला स्थान मनीष कुमार चपोरा,दूसरा स्थान सुनील कुमार बलौदा,तीसरा स्थान डिकेश मौर्या बकरकुदा,चौथा स्थान रामफल टिकारी, पांचवा स्थान मनोज कटघेरी,प्रथम पुरस्कार ₹5001 सरपंच अकोला नरेंद्र साहू के द्वारा दिया गया द्वितीय पुरस्कार ₹2001 यशवंत तिवारी CAF द्वारा दिया गया तृतीय पुरस्कार 1001सचिव ग्राम पंचायत अकोला राघवेंद्र अंचल के द्वारा दिया गया चतुर्थ पुरस्कार 301बलराम साहू के द्वारा दिया गया पंचम पुरस्कार 201रुपए बहोरिक कैवर्त पूर्व उप सरपंच के द्वारा दिया गया वहीं उपस्थित खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत अकोला के सचिव राघवेंद्र अंचल ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है इसलिए ऐसे प्रतियोगिता होना जरूरी है इससे ना सिर्फ खिलाड़ियों का प्रतिभा सामने आता है बल्कि निरंतर खेल खेलते रहने से शरीर भी स्वस्थ और तंदुरुस्त रहता है ग्राम पंचायत सरपंच नरेंद्र साहू ने जीते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आयोजक टीम को उनके सफल आयोजन के लिए बधाई दिया है इस अवसर दीपक सोनू केशव तिवारी आदि भारी संख्या में ग्राम पंचायत अकोला के खिलाड़ी गण व ग्रामीण उपस्थित रहे