मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण संकुल कुकुर्दीकला ब्लॉक मस्तूरी में हुआ संपन्न पढ़े पूरी खबर

मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण संकुल कुकुर्दीकला ब्लॉक मस्तूरी में हुआ संपन्न पढ़े पूरी खबर
मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण संकुल कुकुर्दीकला ब्लॉक मस्तूरी में हुआ संपन्न पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी के कुकुर्दीकला मे 23 से 25 मई 2022 तक रखा गया प्रशिक्षण मे सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया गया प्रशिक्षण मे शाला सुरक्षा के पांच मानक बिंदु-- संरचनात्मक सुरक्षा, गैर संरचनात्मक, शाला मे आपदा जोखिम की कमी, बाल संरक्षण,सुरक्षा जांच सूची, एसडीएमसी, आपदा विपदा खतरा, सांप, बिच्छू व जहरीला किडो  के काटने भूकम्प, आग लगने अन्य प्राकृतिक, मानव निर्मित आपदाओं से कैसे बचाव करना है। माॅकड्रिल कराया गया बैक रेस्क्यू, लेग रेस्क्यू, गैस रेस्क्यू, सीढ़ी उतरना, स्ट्रेचर बनाना । सुरक्षित गुरुवार, सुरक्षित शनिवार, पाॅस्को एक्ट,आदि  विषयों पर अभ्यास कराया  एवं प्रोजेक्ट, स्मार्ट टीवी के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया ।
 उपस्थिति शिक्षक:- संकुल प्रभारी (प्राचार्य) कु अनिशा पैकरा, संकुल समन्वयक रोहित कुमार प्रजापति, एमटी अमिता योगी, निर्मल भारद्वाज, मदनसिह चंदेल, राजकुमार ध्रुव, कमलेश कुमार धिरहे, गुलाल प्रसाद साहू, धर्मेन्द्र कुमार काठे, राजकुमार पैकरा, शत्रुहन लाल सूर्यवंशी, ललित कुमार आजाद, छबील साहू, सुकलाल भारद्वाज, बिजेन्द्र सिंह, लता साहू, भोग सिंह, नरेश सिह कंवर, दीपक कुमार कंवर, ईश्वर लाल श्रीवास, उत्तम कॅवर, लक्ष्मी नारायण कंवर, अर्जुन लाल डाण्डेकर, दिलीप कंवर, रामदुलारे सिंह चंदेल, विपिनेद्रनाथ योगी, वज़ीर मोहम्मद, पुरुषोत्तम मनहर, शंकर लाल कैवर्त, हरिशंकर चौहान, कृष्ण कुमार कुर्रे  शिक्षकों उपस्थिति रहा ।