09/01/'2022 को जावलपुर में आयोजित देशहा रजक समाज का संभागीय वार्षिक सम्मेलन स्थगित पढ़े पूरी खबर

09/01/'2022 को जावलपुर में आयोजित देशहा रजक समाज का संभागीय वार्षिक सम्मेलन स्थगित पढ़े पूरी खबर

09/01/'2022 को जावलपुर में आयोजित देशहा रजक समाज का संभागीय वार्षिक सम्मेलन स्थगित ।
छत्तीसगढ़ में बढ़ते वैश्विक महामारी एवं राज्य  प्रशासन के आदेशानुसार आज06'/01/2022 को संभागीय अध्यक्ष काशीराम रजक की अध्यक्षता में संभागीय प्रतिनिधियों की आपातकालीन आवश्यक बैठक बिलासपुर में सम्पन्न हुई जिसमे सर्व सम्मति से जावलपुर में होने वाली वार्षिक सम्मेलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। 
अब वार्षिक सम्मेलन न कर परिक्षेत्र एवं जिला स्तर पर बैठक कर सामाजिक पदाधिकारी का चयन किया जायेगा। प्रथम चरण में सीपत( गुड़ी) ,बलौदा जावलपुर, जुनवानी  मल्हार में तत्पश्चात कोरबा, रतनपुर, बिलासपुर व शेष स्थानों पर प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर संरक्षक डाँ मानसिंह, महासचिव माखन निर्मलकर, उपाध्यक्ष रोहित रजक, कोषाध्यक्ष बिधी रजक, मुन्ना, मोहित, रामन, मेलाराम,दाऊलाल ,कटघोरा पार्षद सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहें।