ओखर सरपंच नारद लाल चौहान पर उनके ही जनप्रतिनिधियों ने लगाए भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप पढ़े पूरी खबर

ओखर सरपंच नारद लाल चौहान पर उनके ही जनप्रतिनिधियों ने लगाए भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी,बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत ओखर के सरपंच व सचिव पर आर्थिक अनियमितता का आरोप ग्रामीणों व पंचो ने लगाया है 

 

ग्रामीणों ने बताया की सरपंच व सचिव मिलकर लाखो का गोलमाल कर रहे है और इसकी जानकारी कुछ पंचो को छोड़ कर किसी को नहीं दी जाती यहाँ तक की उपसरपंच को भी दरकिनार कर सारा कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर पंचो में भी भारी आक्रोश ब्याप्त है पर वे सब चाह कर भी शिकायत नहीं कर पा रहे है लड़ाई व भय की वजह से उन्होंने बताया कि सरपंच नारद लाल चौहान एवं सचिव ने आपसी मिलीभगत करते हुए पंचायत फंड के 14 एवं 15 वें वित्त आयोग व मूलभूत की राशि का फर्जी ढंग से विभिन्ना बिल बनाकर अनैतिक तरीके से आहरण कर लिया है।

जो राशि का बिल वाउचर दिखाया जा रहा है ना तो वहां पर निर्माण कार्य व मरम्मत कार्य किया गया है और ना ही पंचायत द्वारा कोई प्रस्ताव पारित किया गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कोरोना काल का भी लाभ उठाकर सरपंच एवं सचिव के द्वारा फर्जी खरीदी का हवाला देकर राशि आहरण कर लिया गया है एवं उपसरपंच व पंचो को किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान नहीं की जाती है।


ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सचिव का कार्य पंचायती राज नियम के विपरीत है। लाखों रुपए की हेराफेरी कर फर्जीवाड़ा किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि 15 फरवरी 2020 से 15 जुलाई 2021 तक के समस्त मदों में खर्च किए गए एवं कार्यों का निरीक्षण कर जांच करवाई जाये तो इनका सारा कच्चा चिठ्ठा खुल जायेगाऔर उन्होंने कहा की ऐसे  सरपंच एवं सचिव को पंचायती राज अधिनियम के तहत पद से तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए