सोनीका हांडा का जनजाति समुदाय को लेकर अपशब्द से चिन्हांकित किए जाने पर गोंड़ समाज धमतरी ने जताया आक्रोश..धमतरी कलेक्टर को राज्यपाल के नाम एट्रोसिटी एक्ट तहत कार्यवाही हेतू सौंपा गया ज्ञापन...

सोनीका हांडा का जनजाति समुदाय को लेकर अपशब्द से चिन्हांकित किए जाने पर गोंड़ समाज धमतरी ने जताया आक्रोश..धमतरी कलेक्टर को राज्यपाल के नाम एट्रोसिटी एक्ट तहत कार्यवाही हेतू सौंपा गया ज्ञापन...

छत्तीसगढ़ धमतरी..

राजीव नगर दुगली

धमतरी जिले के गोंड़ समाज के युवा प्रभाग के नेतृत्व में जीटीवी में प्रसारित होने वाली मीत नामक धारावाहिक में बबीता अलावत का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस सोनीका हांडा ने शीरयल में ऐसा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया है जिस पर जिले के गोंड़ आदिवासी समाज ने एतराज जताते हुए विरोध किया है।जिले के पूरे गोड़ जनजातीय समाज ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने वाली सोनीका हांडा और धारावाहिक के पटकथा लेखक के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग धमतरी जिले के कलेक्टर के साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उईके के नाम ज्ञापन सौंपा है...

वहीं जिला गोड़ समाज के युवा प्रभाग प्रमुख वेदप्रकाश ध्रुव सहित युवाओं का कहना है सोनीका ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग अपशब्द के रूप में प्रयोग किया है उनके कृत्य से जिले के गोंड़ जनजातीय समाज की भावनाओं को आहत पहुंची है।इसलिए तत्काल टीवी सीरियल के एक्ट्रेस एवं पटकथा लेखक के खिलाफ कार्यवाही कर उक्त सीरियल की प्रसारण पर रोक लगाई जाए और पूरे हिंदुस्तान के विशेष जनजाति समुदाय से एक्टर्स व्दारा माफी मांगा जाए।जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने दौरान धमतरी जिला गोड़ समाज युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश ध्रुव, तिजेन्द्र कुंजाम,खिलेश नेताम,हेमन्त ध्रुव,तीरथ नेताम,सत्यवान ध्रुव, कमलनारायण मंडावी, मोती टेकाम,दिनेश नेताम,दानेश्वर कुंजाम के साथ गोंड़ समाज के समाजिक जन मौजूद रहे।