NAGRI : गट्टासिल्ली में 1नवंबर से राज्य स्तरीय दो व्दिसिय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन...

NAGRI : गट्टासिल्ली में 1नवंबर से राज्य स्तरीय दो व्दिसिय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन...

नगरी/दुगली...

जिले के गौरव ग्राम गट्टासिल्ली में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिपावली की पावन पर्व की अवसर पर नवयुवक परिषद गट्टासिल्ली एवं ग्राम वासियों की सहयोग से 1 नवंबर से राज्य स्तरीय दो व्दिसिय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।समिति प्रमुख अनवर सिद्धिकी ने बताया प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 25000,व्दितीय को 15000,तृतीय 7000,चौंथे टीम को 5000,नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 351 रूपये रखा गया है। वहीं दुसरे जिला से आने वाली टीमों के लिए भोजन ब्यवस्था की गई है। वहीं प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली के सामने स्कूल मैदान में किया जाएगा।