DHAMTARI : गोंड़ समाज के विवाह योग्य युवक- युवती का परिचय सम्मेलन 2 अक्टूबर को गंगरेल अंगारमोती प्रांगण में...

DHAMTARI : गोंड़ समाज के विवाह योग्य युवक- युवती का परिचय सम्मेलन 2 अक्टूबर को गंगरेल अंगारमोती प्रांगण में...

छत्तीसगढ़ धमतरी...गोंड़ समाज विकास समिति, युवा प्रभाग जिला धमतरी के द्वारा एवं आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट व जिला गोंड़ समाज के संरक्षण में गोंड़ समाज योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनाँक 2 अक्टूबर 2021,दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से मां अंगारमोती प्रांगण जिला धमतरी में आयोजित है...

 इस अवसर पर गोंड़ समाज विकास समिति, युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश ध्रुव,कार्यकारी जिलाध्यक्ष तीजेंद्र कुंजाम, उपाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम,विजेंद्र मंडावी,सचिव संतोष कुंजाम एवं समस्त युवा पदाधिकारी व सदस्यों ने समाज के सभी तहसील,परिक्षेत्र, मुड़ा क्षेत्र के सामाजिक जनों से तथा विवाह योग्य स्थानीय युवक युवतियों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपील किया गया है...साथ ही युवा प्रभाग द्वारा परिचय सम्मेलन में भाग लेने हेतु विवाह योग्य युवक युवती अपना बायोडाटा,मोबाईल नम्बर निर्धारित प्रारूप में भरकर 250/- के साथ जमा कराने की अपील किया गया है।