CG सड़क हादसा: रेत से भरे ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग...इलाके में मचा हड़कंप..
CG road accident: A truck full of sand hit the bike, the young man died on the spot, angry villagers set the truck on fire… there was a stir in the area..




छत्तीसगढ़ धमतरी जिले में फिर दर्दनाक हादसा,हादसे में एक युवक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रक को आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस ने मौके में पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बुधवार की शाम यह हादसा केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छूही सलोनी मार्ग में हुआ... बताया गया कि बाइक में सवार होकर ग्राम छूही का युवक जगन्नाथ ध्रुव रास्ते से जा रहा था।
आपको बात की मगरलोड की ओर से एक ट्रक विपरित दिशा से आ रही थी ...जिसे ट्रक के चालक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साये लोगों में आकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया घटना की सूचना के बाद केरेगांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों को समझाइश दी गई साथ ही ट्रक को फायर ब्रिगेड बुलाकर बुझाया गया। इस दौरान मौके पर हड़कंप मची हुई थी। केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू ने बताया कि ट्रक की ठोकर से युवक की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक को बुझा लिया है ट्रक जलाने वाले पर आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।