CG 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी: 12वीं परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर छात्र ने लगाई फांसी,रिजल्ट आने के बाद से था दुखी...परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

CG 12th student commits suicide: Student hanged himself after appearing for supplementary in 12th examination, was sad after the result came...

CG 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी: 12वीं परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर छात्र ने लगाई फांसी,रिजल्ट आने के बाद से था दुखी...परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...
CG 12वीं के छात्र ने की खुदकुशी: 12वीं परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर छात्र ने लगाई फांसी,रिजल्ट आने के बाद से था दुखी...परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

छत्तीसगढ़ धमतरी... बुधवार को 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया...जिसमें कुछ लोग असफल भी हुए हैं उनके लिए लगातार यही बात कही जा रही थी कि असफल होने से घबराना नहीं चाहिये ना ही आवेश में आकर कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना है जो घातक साबित हो। फिर से कोशिश कर सफलता प्राप्त की जा सकती है, क्योंकि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती...फिर भी छात्र ऐसे आत्मघाती कदम उठाने लगे हैं...

ऐसा ही एक मामला गुरुवार को अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरी में देखने को मिला...जिसमें दो विषय में पूरक आने पर छात्र ने खुदकुशी कर ली। दानी राम साहू ने बताया कि उसके चचेरा भाई दिवाकर साहू 17 वर्ष पिता थानु राम गोपालपुरी में 12वीं का छात्र था। वह आर्ट विषय लेकर पढ़ाई कर रहा था...परिणाम में वह अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान में पूरक आ गया था...कल शाम तक वह अच्छा था, क्रिकेट भी खेला... गुरुवार सुबह परिवार के लोग रोजगार गारंटी में काम करने गए थे तभी 7 से 9 बजे के बीच साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया...सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।