CG News: भांजे ने किया आत्महत्या, पटवारी और उसका भाई गिरफ्तार, महिला आरक्षक “मामी” फरार, मामला जान रह जाएंगे हैरान.....

Chhattisgarh Crime News, Nephew committed suicide, Patwari and his brother arrested, female constable absconding

CG News: भांजे ने किया आत्महत्या, पटवारी और उसका भाई गिरफ्तार, महिला आरक्षक “मामी” फरार, मामला जान रह जाएंगे हैरान.....
CG News: भांजे ने किया आत्महत्या, पटवारी और उसका भाई गिरफ्तार, महिला आरक्षक “मामी” फरार, मामला जान रह जाएंगे हैरान.....

Chhattisgarh Crime News, Nephew committed suicide, Patwari and his brother arrested, female constable absconding

जांजगीर-चांपा। भांजे को ️आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले 02 आरोपी पटवारी और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। जांजगीर पुलिस ने कार्यवाही की। महिला आरक्षक मामी फरार बताई जा रही है। सक्ति जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा निवासी लखन कुर्रे उम्र 34 वर्ष, सुबेश कुर्रे उम्र 38 वर्ष और महिला आरक्षक द्वारा पटवारी का गोपनीय पासवर्ड का गलत उपयोग किए हो कहकर भांजे प्रमोद बंजारे उम्र 20 साल को प्रताड़ित करते थे। आरोपीयो के विरूद्ध धारा 306,34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। 

दिनांक 29/08/23 को सूचक ने मर्ग चाक कराया की पटवारी लखन कुर्रे का भांजा प्रमोद बंजारे जो लखन कुर्रे के किराए के मकान दीनदयाल कालोनी में रहता है फांसी लगाकर फौत हो गया है की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा पीएम कराया गया।मर्ग जांच दौरान मृतक के पिता, मां व नाना का कथन लिया गया बताया कि लखन कुर्रे, सुबेश कुर्रे एवं लखन की पत्नि महिला आरक्षक के द्वारा बार बार पटवारी का गोपनीय पासवर्ड को गलत उपयोग किए हो कहकर मृतक प्रमोद बंजारे को प्रताड़ित करता था जिस कारण से मृतक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किया है।

मर्ग जांच दौरान आरोपीयो के द्वारा धारा 306,34 का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध क्रमांक 655/23 धारा 306, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। ️विवेचना के दौरान आरोपी लखन कुर्रे एवं सुबेश कुर्रे की विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।