CG- बेटी के प्रेमी को मार डाला: बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पिता बौखलाया... लड़की के पिता ने टांगी से काट दी गर्दन... कुएं में फेंकी लाश... भाई व चाचा समेत 6 लोग गिरफ्तार.....
CG-बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता हुआ आगबबूला, छह लोगों के साथ मिलकर की हत्या, फिर बेटी ने ऐसे खोला राज... कुएं में मिली लाश का रहस्य सुलझा : प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था युवक, लड़की के पिता ने टांगी से काट दी गर्दन और कुएं में फेंक दी लाश बेटी को आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमी को मार डाला:पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर युवक की ली जान; फिर कुएं में फेंकी लाश थाना पहुंची प्रेमिका, बोली- प्रेमी को पिता ने मार डाला: अलग जाति के थे दोनों, पुलिस ने कुआं से निकलवाई लाश, भाई व चाचा समेत 6 लोग गिरफ्तार ऑनर किलिंग में युवक की हत्या: बेटी को आपत्तिजनक हालत में देख पिता ने टांगी मारकर उसके प्रेमी का किया मर्डर; कुएं में फेंकी लाश




Chhattisgarh Crime, Father killed daughter lover, Seeing in objectionable condition, Dead body thrown in well, 6 people including brother and uncle Arrested
बलरामपुर. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. हत्या के मामले में प्रेमिका के पिता और भाई समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के वाड्रफनगर चौकी इलाके के ग्राम लोधी का मामला है. बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर गुस्साए पिता ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया. युवती ने पुलिस को बताया कि पिता और चाचा ने उसके प्रेमी की हत्या कर दी.
रामनाथ खैरवार उम्र 50 वर्ष ग्राम कोटी के द्वारा चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का दिनांक 14. 01.2023 को पिकनिक मानने गया था. जो पिकनिक मानने के बाद भी घर नही आया था. जिसका पता तलाश किया गया जो पता चला कि किसी विवाद पर लड़ाई झगड़ा हुआ था. तब इसका लड़का कुलदीप खैरवार घर नही आया है. रिपोर्ट पर मामले का तस्कीद किया जो कुलदीप खैरवार का लाश गुलाब गोड़ के कुआ में होना पाये जाने से मौके पर देहाती मर्ग इंटीमेशन कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया.
हत्या कर कुआ फेंकने में होना प्रतित होना पाया गया. प्रकरण संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुआ की करीब शाम 07.00 बजे कुलदीप खैरवार (मृतक) और घनश्याम गोड़ (लड़की मृतक की प्रेमिका) का चाचा दोनो टैम्पो से लडकी के घर पहुंचे. फिर दोनो लड़की से दारू मांगें जो मना कर दी की दारू नही है. फिर दोनों आलू खोदने को बोले फिर लड़की आलू खोदकर भुजकर दी जिसे घनश्याम अपने पास रख लिया इसके बाद नंगा झोरी उर्फ जीत गोड़ रवि गोड, विजय गोड़ आये फिर सभी एक साथ चलित गोड़ के घर दारू पीने गये.
पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुआ की रात्रि 10.00 बजे कुलदीप अपनी प्रमिका जैतुन गोड़ के घर आया और रात को दोनो एक ही कमरे में सो रहे थे. इसके बाद धनश्याम और नंगा झोरी दूसरे तरफ से फांदकर लड़की के कमरे में घुसे और दोनो को एक साथ देखकर कुलदीप खैरवार को मारने लगे. पास रखे पसुल से घनश्याम कुलदीप के माथे पर वार किया.
फिर भारते मारते घर के बाहर लाया गया, घर के बाहर रवि विजय हरि खैरवार पहले से खड़ थे जो बाहर आने के बाद तीनों भी कुलदीप से मारपीट किये. इसके बाद लड़की का बाप राम सिंह गोड़ आया कुलदीप को मारने का कारण जानकर अपने घर में रखे टांगी से कुलदीप के गर्दन पर तीन चार बार वार किया जिससे कुलदीप नीचे गिर गया. इसके बाद सभी मिलकर कुलदीप के लाश को घसीटते हुये गुलाब गोड़ के कुआ मे डाल दिये.
मृतक के दोनो मोबाईल को हरि खैरवार अपने साथ ले गया एवं टांगी एवं खुन लगा अपना कपड़ा, राम सिंह (आरोपी) अपने घर के सामने वाली परछी में छुपकार रख दिया. संदेही 06 आरोपियो से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया गया जिन्हे गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है.