हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हिन्दू संगठन बेलरगांव द्वारा भव्य बाईक रैली व प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया...

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हिन्दू संगठन बेलरगांव द्वारा भव्य बाईक रैली व प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया...
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हिन्दू संगठन बेलरगांव द्वारा भव्य बाईक रैली व प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया...

मनीष सेन नगरी...बेलरगांव हिन्दू संगठन के द्वारा भव्य बाईक रैली व प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया बस स्टैण्ड में श्री हनुमान मूर्ति का पूजा आरती के बाद सभी हिन्दू भाईयो ने बाईक रैली समलित हुए रैली में जय श्री राम का नारा लगाते हुए बस स्टैण्ड से होते हुए हटवारा पारा में श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किए उसके बाद फिर रैली आगे बढ़ते हुए शीतला पारा पहुंची वहा पंच मुखी श्री हनुमान मूर्ति का आशीर्वाद लेते हुए आगे बढ़े फिर बीच पारा होते हुए सड़क पारा से भुमका के लिए रवाना हुई जहा विशाल श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लेते हुए हनुमान जी के जयकरो के साथ राम भक्तो ने वापस बेलरगांव पहुची कर सभी हिन्दू भाई की ओर से विशाल परसादी वितरण का आयोजन किया गया..

जिसमे हिन्दू संगठन के अध्यक्ष प्रेम साहू, उपध्यक्ष हेमंत देवांगन, गोलू कश्यप,कोषाध्यक्ष तरुण साहू, सचिव हिकेंद्र प्रजापति, सह सचिव कुनाल यादव, संरक्षक लिलेश प्रजापति, प्रेमांशु प्रजापति, चैतन्य साहू, मीडिया प्रभारी मनीष सेन,जय किशन साहू,अरविंद यादव, जीतू साहू, वेंकट देवांगन, फनीश देवांगन, विक्की देवांगन, पवन नायक हिमांशु भारती सत्यम भारती, चोवाराम देवांगन, टिकेश्वर पटेल, कोमल सोरी, दीपक यादव कीर्तिमान प्रजापति, रॉबिन देवांगन, जितेंद्र देवांगन, लक्की पटेल ,तेजवान, योगराज पटेल, दशरथ प्रजापति ,रेखाराज साहू मेहुल ,भारती पप्पू देवांगन प्रिंस यादव ,लेख राम पटेल राकेश निषाद ,चंदन देवांगन ,पारस देवांगन, त्रियशा प्रजापति, पुनालाल निषाद, कुलदीप देवांगन गुलशन देवांगन सतीश देवांगन,पोषण पटेल एवं समस्त हिंदू संगठन के सदस्य व व्यापारी भाईयो भी उपास्थि थे।